Off Road SUV Mahindra Thar भारत में अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग एसयूवी और इस सेगमेंट को पॉपुलर बनाने का क्रेडिट भी इसी एसयूवी को जाता है। महिंद्रा थार को मिली सफलता को देखते हुए कंपनी इसका 5 डोर वर्जन लॉन्च करने वाली है लेकिन इसके साथ ही भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड और भविष्य को देखते हुए कंपनी इसका फुल इलेक्ट्रिक एडिशन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Mahindra Thar.e electric SUV की डिटेल आई सामने
महिंद्रा ने अगस्त 2023 दक्षिण अफ्रीका में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम के दौरान Thar.e इलेक्ट्रिक एसयूवी को प्रदर्शित किया था, जिसके बाद कंपनी ने अब इसे एसयूवी के डिजाइन का पेटेंट 10 अगस्त 2023 को दायर किया था। अगस्त के बाद अब अक्टूबर 2023 में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है।
हाल ही में इसका एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म सामने आया है और उस फॉर्म में इस एसयूवी का डिजाइन नंबर, क्लास और रजिस्ट्रेशन डेट की जानकारी के अलावा यह जानकारी भी मिली है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में किस जगह मैन्युफैक्चर और डेवलप किया जाना है।
Mahindra Thar.e electric SUV एक्सटीरियर और इंटीरियर
Thar.e कॉन्सेप्ट EV बिल्कुल नए INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कार में चौकोर एलईडी हेडलैंप इकाइयों और एक मजबूत फ्रंट बम्पर के साथ एक आयताकार फ्रंट फेसिया है। Thar.e के स्लैब साइड के पिछले हिस्से में चौकोर एलईडी टेल लाइट्स, एक टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील और फ्लेयर्ड व्हील आर्च हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक सेंट्रल टचस्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक मिनिमम डैशबोर्ड मिलता है। 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील में हैप्टिक स्विच और बीच में ‘Thar.e’ लोगो को लगाया जाएगा।।
Mahindra Thar.e electric SUV: क्या होगा डायमेंशन
महिंद्रा ने Thar.e के टेक्निकल डिटेल्स को अभी साझा नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक थार में 250-300 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाएगा, जिसमें सामने 640-680 एमएम और रियर में 680-740 एमएम के छोटे ओवरहैंग होंगे। इसका व्हीलबेस 2,775 एमएम से 2,975 एमएम के आसपास होने की उम्मीद है।
Mahindra Thar.e electric SUV: क्या मिलेगा सनरूफ ?
महिंद्रा की तरफ से थार इलेक्ट्रिक में सनरूफ दिए जाने को लेकर अभी को जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई महिंद्रा थार 5 डोर में सनरूफ दिखाई देने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इसके फुल इलेक्ट्रिक वर्जन में भी सनरूफ दे सकती है।
Mahindra Thar.e electric SUV: पावरट्रेन
महिंद्रा ने थार इलेक्ट्रिक की ड्राइविंग रेंज के बारे में पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 80kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया जाएगा जिससे लगभग 435-450 किलोमीटर की WLTP साइकिल रेंज हासिल होगी।