पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार अपनी कंपनी के बहुप्रतीक्षित लॉन्च में से एक है जिसे कंपनी 2024 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में 5 डोर महिंद्रा थार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। पहले स्पॉट की गई महिंद्रा थार और हाल ही में स्पॉट की गई महिंद्रा थार में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं, जिसे देखकर समझा जा सकता है कि ये प्रोडक्शन रेडी मॉडल है।

Mahindra Thar 5 door: क्या हुए बड़े बदलाव

थार के 5 डोर वेरिएंट को कई बार स्पॉट किया गया है जिसमें लंबा व्हीलबेस देखने को मिला है, जो मौजूदा मॉडल से ज्यादा लंबा है। ताजा स्पाई शॉट्स में दिखी ये थार में नए अलॉय व्हील्स को देखा गया है। ये डायमंड कट अलॉय व्हील हैं जो प्रोडक्शन मॉडल में लगाए गए हैं।

महिंद्रा थार 5 डोर टेस्टिंग म्यूल में राउंड शेप एलईडी के साथ डीआरएल को लगाया गया है,जो इस बात का पुख्ता सबूत है कि ये एसयूवी अपने प्रोडक्शन मॉडल के लास्ट स्टेज में है। इसके अलावा लंबा व्हीलबेस होने के चलते इस 5 डोर एसयूवी में काफी बड़ा बूट स्पेस मिलने की उम्मीद है।

Mahindra Thar 5 door: जुड़ेंगे नए फीचर्स

अपकमिंग महिंद्रा थार 5 डोर के स्पॉट किए गए प्रोडक्शन मॉडल से मिली जानकारी के मुताबिक, इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला एक एक्सटेंडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट सीटों के बीच एक सेंट्रल आर्मरेस्ट, हाइड एडजेस्टेबल सीटबेल्ट और रियर एसी वेंट जैसे एलिमेंट्स को दिया गया है।

Mahindra Thar 5 door: पावरट्रेन ऑप्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग महिंद्रा थार 5 डोर में परिचित 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को दिया जायेगा मगर कुछ अपडेट के साथ। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4×4 का विकल्प भी दिया जा सकता है। इसके अलावा बेस मॉडल के लिए कंपनी रियर व्हील ड्राइव का विकल्प भी दे सकती है।

Mahindra Thar 5 door: राइवल्स

लॉन्च होने के बाद महिंद्रा थार 5 डोर का सीधा मुकाबला मारुत जिम्नी 5 डोर और अपकमिंग फोर्स गुरखा 5 डोर वेरिएंट के साथ होगा।