देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो का नया अवतार स्कॉर्पियो एन मार्केट में उतारा है जिसको काफी सफलता मिल रही है। इससे प्रेरित होकर कंपनी अपना एक कॉन्सेप्ट पिकअप लॉन्च करने वाली है जो स्कॉर्पियो एन पर आधारित है। कंपनी ने हाल ही में इस कॉन्सेप्ट पिकअप का एक टीजर जारी किया है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इसकी पूरी डिटेल।
क्या है कंपनी का प्लान
महिंद्रा प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त के दिन आयोजित होने वाले अपने वार्षिक समारोह में किसी न किसी व्हीकल को लॉन्च करती है और इस बार का कार्यक्रम दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा। इस 15 अगस्त पर कंपनी अपना एक कॉन्सेप्ट पिकअप अनवील करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इस पिकअप का जो टीजर जारी किया है उसे देखने पर साफ हो जाता है कि यह पिकअप महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर आधारित है।
क्या होगा नाम
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर आधारित इस कॉन्सेप्ट पिकअप का कोडनेम Z121 है जिसके नाम का खुलासा अभी कंपनी की तरफ से नहीं किया गया है। महिंद्रा इस कॉन्सेप्ट पिकअप का प्रोडक्शन वर्जन 2025 में पेश कर सकती है।
क्या होगा डायमेंशन
स्कॉर्पियो एन प्लेटफॉर्म पर नया पिकअप बड़े लोड बेड को समायोजित करने के लिए लंबे व्हीलबेस के साथ तैयार किया जाएगा। स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.6-मीटर लंबा व्हीलबेस मिलता है मगर इस पिकअप के व्हीलबेस को 2.6 मीटर से बढ़ाकर 3 मीटर किया जाएगा। इस पिकअप में सिंगल और डबल-कैब बॉडी स्टाइल और एक रेगुलर ट्रे-बैक बेड मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा एसयूवी से प्राप्त पावरट्रेन लाइन-अप भी होने की संभावना है, इसलिए पेट्रोल और डीजल, मैनुअल और ऑटोमैटिक के अलावा 2WD और 4WD के साथ पेश किया जा सकता है।
क्या हो सकता है पावरट्रेन
महिंद्रा की तरफ से अभी तक इसके पावरट्रेन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ मार्केट में उतार सकती है। इसमें पहला इंजन 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा इंजन 2.2-लीटर डीजल हो सकता है।
2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 200 एचपी की पावर और 370 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट (मैनुअल ट्रांसमिशन पर) करता है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 380 Nm हो जाता है। दूसरा डीजल इंजन 130 एचपी की पावर और और 300 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह दोनों वही इंजन है जिन्हें कंपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में देती है।