Harley Davidson भारत में अपनी पहली मेड इन इंडिया मोटरसाइकिल Harley Davidson X440 को Hero MotoCorp के साथ हुई साझेदारी के तहत लॉन्च करने वाली है। यह लॉन्च इवेंट राजस्थान के जयपुर में हीरो मोटोकॉर्प के टेक्नोलॉजी सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। अगर आप भी भारत में बनी हार्ले डेविडसन की इस बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए इस बाइक की वो पांच बातें जो आपके लिए जानना जरूरी हैं।
Made in India Harley Davidson X440 Top 5 Things
- Harley Davidson X440 Engine: इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 440 सीसी का इंजन दिया जाएगा जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इंजन 30 बीएचपी की अधिकतम पावर और 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
- Harley Davidson X440 Design: अपकमिंग हार्ले डेविडसन एक्स 440 को मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ रियर साइड से स्लीक डिजाइन वाला बनाया गया है। इसके अलावा, हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल में हेड लाइट्स, टर्न इंडिकेटर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे एलिमेंट को राउंड शेप डिजाइन वाला बनाया गया है।
- Harley Davidson X440 Features: अपकमिंग हार्ले-डेविडसन एक्स 440 में कंपनी ने एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसडी फोर्क्स की एक जोड़ी, गैस-चार्ज ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर, दोनों व्हील में सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।
- Harley Davidson X440 Launch Date: हार्ले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी के तहत बनी मेड इन इंडिया हार्ले डेविडसन एक्स 440 को 4 जुलाई 2023 के दिन राजस्थान के जयपुर स्थित हीरो टेक्नोलॉजी सेंटर में लॉन्च किया जाएगा।
- Harley Davidson X440 Price: हार्ले डेविडसन की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है और ये कीमत लॉन्च के दौरान ही जारी की जाएगी। मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक को 2.5 लाख से लेकर 3.5 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।