Harley Davidson ने भारत के घरेलू मार्केट के लिए अपनी अपकमिंग मिड साइज मोटरसाइकिल ऑल न्यू हार्ले डेविडसन एक्स 440 (All New Harley-Davidson X 440) की फोटो से पर्दा उठाया है। कंपनी इस बाइक को 4 जुलाई 2023 के दिन राजस्थान के जयपुर स्थित हीरो टेक्नोलॉजी सेंटर में लॉन्च करेगी। इस मोटरसाइकिल की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह मेड इन इंडिया बाइक है जिसे हार्ले डेविडसन ने देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी के तहत बनाया है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इस बाइक के लॉन्च से पहले इसके डिजाइन,हार्डवेयर, इंजन और राइवल्स की कंप्लीट डिटेल।
Harley-Davidson X 440: डिजाइन और हार्डवेयर

हार्ले-डेविडसन एक्स 440 डिजाइन के मामले में कंपनी की पुरानी XR सीरीज रोडस्टर्स से काफी मिलती जुलती है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एक राउंड शेप की ऑल-एलईडी हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील और बॉडी पर ऑरेंज एक्सेंट दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है। स्टैंडर्ड वेरिएंट में डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉमबिनेशन दिया गया है।
Harley-Davidson X 440: इंजन और गियरबॉक्स

हार्ले-डेविडसन एक्स 440 के इंजन के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक के नामके अनुसार, इसमें 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलने की उम्मीद है। इस इंजन से उम्मीद की जाती है कि यह लगभग 35 बीएचपी की अधिकतम पावर और और 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजनके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा। Harley का प्रोडक्ट होने के नाते, X 440 की मिल एक लॉन्ग-स्ट्रोक यूनिट होगी जिसमें अच्छे लो-एंड और मिड-रेंज पंच होंगे।

Harley-Davidson X 440: कीमत और मुकाबला
नई Harley-Davidson X 440 4 जुलाई के दिन भारत में लॉन्च की जाएगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है। हार्ले की नई शॉर्ट कैपिसिटी वाली रोडस्टर का मुकाबला इस सेगमेंट में Royal Enfield Meteor 350, Jawa Perak और Yezdi Roadster के साथ होना है।