ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार निर्माता लोटस (Lotus) ने भारत के कार सेक्टर में आधिकारिक रूप से एंट्री करते हुए अपनी एलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी (Eletre Electric SUV) को लॉन्च कर दिया है। कार निर्माता ने इस एसयूवी को 3 वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें पहला वेरिएंट एलेट्रे, दूसरा एलेट्रे एस और तीसरा वेरिएंट एलेट्रे आर है। लोटन ने भारत में एंट्री के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में अपना पहला आउटलेट भी खोल दिया है, जिसके जरिए कंपनी अपनी कारों को भारत में बेचेगी।
Eletre Electric SUV: कीमत
लोटस एलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने 2.55 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा है मगर तीनों वेरिएंट की कीमत अलग अलग रखी गई है।
Lotus Eletre Electric SUV Variant | Price (ex showroom) |
एलेट्रे | 2.55 Cr |
एलेट्रे एस | 2.75 Cr |
एलेट्रे आर | 2.99Cr |
Eletre Electric SUV: पावरट्रेन ऑप्शन
एलेट्र्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी को लोटस ने दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ भारतीय मार्केट में उतारा है। इसके तीनों वेरिएंट में कंपनी ने एक समान क्षमता वाली ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया है जिसके साथ 12 KWh क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया है। इस बैटरी पैक के साथ फास्ट चार्जर का ऑप्शन भी दिया गया है जो इस बैटरी को 20 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।
लोटस एलेट्रे और एलेट्रे एस वेरिएंट सिंगल स्पीड सिस्टम के साथ आता है जो 603 बीएचपी की पावर और 710 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार सिंगल चार्ज पर 600 किलोमीटर की रेंज देती है। कंपनी के अनुसार ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड महज 4.5 सेकंड में पकड़ सकती है।
दूसरा वेरिएंट एलेट्रे आर है जो ऑल इलेक्ट्रिक हायपर एसयूवी है और इसमें डुअल स्पीड सिस्टम को जोड़ा गया है, जो 905 बीएचपी की पावर और 985 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक, सिंगल चार्ज पर इस एसयूवी से 490 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसके अलावा ये एसयूवी 2.95 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।
Eletre Electric SUV: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
लोटस एलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी में 15.1 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर सीट्स के लिए तीसरा डिस्प्ले 5 स्पोक अलॉय व्हील्स, रेक्ड टेलगेट, स्लीक कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप जैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को दिया गया है।
Lotus Eletre Electric SUV All Features
डिजिटल कॉकपिट | लोटस हाइपर ओएस | रियर सीट्स के लिए तीसरा डिस्प्ले | रेक्ड टेलगेट |
डॉल्बी एटमॉस और केईएफ ऑन चिप्स | ओटीए अपडेट्स | 15.1 इंच ओएलईडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम | टू क्वॉलकॉम 8155 सिस्टम ऑन चिप |
टॉर्क वेक्टॉरिंग | एक्टिव एयर सस्पेंशन | मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स | 1380 वाट का स्पीकर साउंड सिस्टम |
ऑप्शन 20 इंच और 23 इंच के अलॉय व्हील | 22 इंच के फोर्गड अलॉय व्हील | 5 ड्राइव मोड | एक्टिव फ्रंट ग्रिल |
ऑटोमॉनस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी | एप्पल कारप्ले एंड एंड्रॉयड ऑटो</td> | फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल | 12 तरह से एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स |