जापानी लक्जरी कार निर्माता लेक्सस ने अपनी लेटेस्ट अपकमिंग एसयूवी लेक्सस एलबीएक्स (Lexus LBX) को अनवील किया है। यह एसयूवी लेक्सस एलबीएक्स कंपनी के लाइनअप में सबसे छोटी साइज वाली एसयूवी है जिसे कंपनी हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मार्केट में उतारने वाली है। इस आर्टिकल में जान लीजिए इस अपकमिंग लेक्सस एसयूवी की कंप्लीट डिटेल जिन्हे कंपनी ने जारी किया है।

Upcoming Lexus LBX Platform and Dimension

लेक्सस एलबीएक्स टोयोटा के टीएनजीए-बी प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिस पर टोयोटा ने इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध यारिस क्रॉस को तैयार किया गया है। डायमेंशन की बात करें तो नई लेक्सस एलबीएक्स की लंबाई 4,190 एमएम, चौड़ाई 1,825 एमएम और ऊंचाई 1,560 एमएम है जिसके साथ 2,580 एमएम लंबा व्हीलबेस मिलता है।

Upcoming Lexus LBX Engine

Lexus LBX में कंपनी पैरेलल हाइब्रिड सिस्टम का सेटअप दे रही है जिसमें 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगाया गया है। इस इंजन के साथ एक बैलेंसर शाफ्ट और एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जाएगा। यह हाइब्रिड पावरट्रेन 134 bhp की अधिकतम पावर और 185 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स दिया जाएगा जो फ्रंट व्हील्स तक पावर भेजता है। कंपनी दावा करती है कि इस पावर ट्रेन के साथ यह एसयूवी 9.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

ऑल न्यू लेक्सस एलबीएक्स के किनारों पर फ्लेयर्ड व्हील आर्च को दिया गया है जिनमें 225/60R17 या 225/55R18 टायर के साथ 17 या 18-इंच अलॉय व्हील को लगाया गया है। इसके साइड्स पर क्रोम स्ट्रिप को दिया गया है जो A-पिलर के दूसरी तरफ जाती है जहां से C-पिलर रूफ पर लगे स्पॉइलर से जाकर मिलती है।

रियर साइड की बात करें तो स्पॉइलर के अलावा, बड़े डिजाइन के साथ फुल हाइलाइट और चौड़ाई वाला लाइट बार को दिया है जिसमें स्टाइलिश एलईडी टेललाइट को दिया गया है। टेल लाइट्स के नीचे लेक्सस एलबीएक्स सिग्नेचर दिया गया है। इसके फ्रंट बंपर की तरह कंपनी ने रियर बंपर में भी किनारों पर क्रोम का इस्तेमाल किया है।

Upcoming Lexus LBX Features

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने लेक्सस एलबीएक्स का इंटीरियर ड्राइवर पर फोकस रखते हुए तैयार किया है। एलबीएक्स के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 9.8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम प्रमुख हैं। इसके अलावा लेक्सस एलबीएक्स मिलने वाला 332 लीटर का बूट स्पेस भी इसके आकर्षक फीचर्स में से एक है।