Adventure bike segment लंबी यात्राओं के शौकीन लोगों के बीच पसंद किया जाता है जो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक इन एडवेंचर बाइकों पर घूमते हैं। इस सेगमेंट में कई कंपनियों की बाइक है जिसमें आज हम दो पॉपुलर बाइकों के बारे में बात कर रहे हैं जो अपने रफ एंड टफ डिजाइन, इंजन और दमदार परफॉर्मेंस के चलते पसंद की जाती हैं।
Adventure bike Compare Report में आज हमारे पास है KTM 390 Adventure X Vs Royal Enfield Himalayan जिसमें आप जानेंगे इन दोनों बाइकों की कीमत, इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की डिटेल जिसके बाद आप एक सही विकल्प चुन सकेंगे।
KTM 390 Adventure X Vs Royal Enfield Himalayan: कीमत
केटीएम 390 एडवेंचर एक्स की शुरुआती कीमत 2.81 लाख रुपये है जबकि रॉयल एनफील्ड की शुरुआती कीमत 2.16 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 2.24 लाख रुपये हो जाती है। कीमत के आधार पर देखें तो हिमालयन अपनी विरोधी केटीएम से करीब 65 हजार रुपये सस्ती है।
KTM 390 Adventure X Vs Royal Enfield Himalayan: इंजन
केटीएम 390 में कंपनी ने 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 43.5 पीएस की पावर और 37 एनएम के पीक टॉर्क का कॉम्बिनेशन देता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है जिसके साथ असिस्ट, स्लीपर क्लच को भी जोड़ा गया है। हिमालयन में मिलने वाला इंजन 411 सीसी का है और इस इंजन से 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इंजन के आधार पर देखें तो हिमालयन का इंजन बड़ा है लेकिन पावर के मामले में केटीएम 390 ज्यादा बेहतर दिखाई देती है।
KTM 390 Adventure X Vs Royal Enfield Himalayan: माइलेज
केटीएम 390 की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन के लिए कंपनी का दावा है कि ये बाइक 32.04 किलोमीटर का माइलेज देती है। दोनों कंपनियों के दावों को सही माना जाए तो रॉयल एनफील्ड अपनी विरोधी केटीएम से एक लीटर पेट्रोल पर 2.04 किलोमीटर ज्यादा चलती है।
KTM 390 Adventure X Vs Royal Enfield Himalayan: ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो केटीएम 390 में डबल डिस्क के साथ डुअल चैनल एबीएस दिया गया है तो रॉयल एनफील्ड में भी डबल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS लगाया गया है। इस प्वाइंट में दोनों बाइक एक समान हैं।