किआ इंडिया (Kia India) ने अपनी लोकप्रिय 7-सीटर एमपीवी कैरेंस (Carens) का नया CNG वर्जन पेश किया है। यह कंपनी की पहली CNG कार है। नया वेरिएंट केवल प्रीमियम (O) ट्रिम पर उपलब्ध होगा और इसे डीलर-लेवल फिटमेंट के रूप में लगाया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को ₹77,900 अतिरिक्त खर्च करने होंगे। पेट्रोल मॉडल की कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Kia Carens CNG: इंजन और स्पेसिफिकेशन
कैरेंस CNG वर्जन में कंपनी ने वही 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है जो पेट्रोल मॉडल में मिलता है। यह इंजन पेट्रोल पर 115hp की पावर देता है, हालांकि CNG मोड पर पावर थोड़ी कम होगी।
इसमें लोवाटो (Lovato) की CNG किट लगाई गई है, जो 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की थर्ड-पार्टी वारंटी के साथ आती है। चूंकि यह फैक्ट्री-फिटेड किट नहीं है, इसलिए किया ने इसके आधिकारिक माइलेज या पावर आंकड़े जारी नहीं किए हैं।
Kia Carens CNG: प्रीमियम (O) वेरिएंट की खासियतें
यह CNG किट केवल प्रीमियम (O) वेरिएंट पर उपलब्ध है। इस वेरिएंट में कई फीचर्स दिए गए हैं:
8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay और Android Auto के साथ)
रूफ-माउंटेड सेकंड और थर्ड रो एसी वेंट्स
सेकंड रो के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक टंबल सीट
सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री
कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिक ORVMs और शार्क फिन एंटेना
रियर-व्यू कैमरा
फिलहाल, पेट्रोल और डीजल मॉडल में 216 लीटर बूट स्पेस है, लेकिन CNG सिलेंडर के कारण यह थोड़ा कम हो सकता है।
Kia Carens CNG: सेफ्टी फीचर्स
किआ कैरेंस में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS, EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, TPMS, ISOFIX पॉइंट्स और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मौजूद हैं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में कैरेंस को 3-स्टार रेटिंग मिली है।
Kia Carens CNG: किया कैरेंस और कैरेंस क्लाविस दो अलग मॉडल
किआ फिलहाल पुरानी कैरेंस और उसका अपडेटेड वर्जन “कैरेंस क्लाविस” दोनों बेच रही है। कैरेंस (पुराना मॉडल) अब मुख्यतः फ्लीट ऑपरेटरों के लिए लक्षित है, और CNG वर्जन इसे और किफायती बनाता है। कैरेंस क्लाविस ज्यादा प्रीमियम ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो कई इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस में आती है।
Kia Carens CNG: डीलर-लेवल CNG किट वाले अन्य मॉडल
किआ कैरेंस अब उन चुनिंदा गाड़ियों में शामिल हो गई है जिनमें डीलर-लेवल CNG किट की सुविधा मिलती है। इन मॉडलों में Honda City, Amaze, Elevate, Renault Kwid, Triber, Kiger, Citroen C3 और C3 Aircross और Nissan Magnite शामिल हैं।
