Kia Carens Clavis EV launched in India: किया ने अपनी प्रीमियम एमपीवी कैरेंस का फुल इलेक्ट्रिक वर्जन किआ कैरेंस क्लैविस ईवी को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होकर 24.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी की बुकिंग विंडो आधिकारिक तौर पर 22 जुलाई को ओपन की जाएगा। किआ कैरेंस क्लैविस ईवी पर कंपनी की तरफ से 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है और यह वारंटी पूरे वाहन पर लागू होती है। यहां जान लीजिए इसकी कीमत, रेंज, फीचर्स, बैटरी, स्पेसिफिकेशन और अन्य जरूरी डिटेल।

किआ कैरेंस क्लैविस ईवी के स्पेसिफिकेशन, बैटरी और रेंज

किया ने इस फुल इलेक्ट्रिक कैरेंस क्लैविस ईवी को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया है, जिसमें पहला विकल्प 42kWh और दूसरा विकल्प 51.4kWh का है। पहले विकल्प 42kWh से 404 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है, तो 51.4kWh विकल्प से 490 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है और यह रेंज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

42kWh का बैटरी पैक 135 एचपी की पावर इलेक्ट्रिक मोटर को सप्लाई करता है, जबकि दूसरा 51.4kWh बैटरी पैक 171 एचपी की पावर इलेक्ट्रिक मोटर को सप्लाई करता है मगर इन दोनों बैटरी पैक की टॉर्क रेटिंग 255 एनएम है। स्पीड को लेकर किया का दावा है कि 51.4kWh वेरिएंट 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 8.4 सेकंड में पकड़ लेता है।

कैरेंस क्लैविस ईवी की चार्जिंग के बारे में बात करें, तो कंपनी दोनों वेरिएंट के साथ दो एसी चार्जर उपलब्ध करहा है, जो  7.4kW और 11kW के हैं। इसमें 11kW के चार्जर से 42kWh बैटरी पैक को महज 4 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है, जबकि 51.4kWh बैटरी को इसी चार्जर से फुल चार्ज होने में 4 घंटे 45 मिनट का टाइम लगता है।

किआ कैरेंस क्लैविस ईवी फीचर्स

किया कैरेंस क्लैविस में दो 12.3-इंच स्क्रीन, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, एचवीएसी और मीडिया कंट्रोल के लिए स्विच करने योग्य टच-सेंसिटिव पैनल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर्ड ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार फीचर्स, दूसरी पंक्ति की सीट के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल और बॉस मोड फीचर को दिया है।

किआ कैरेंस क्लैविस ईवी सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिहाज से, कैरेंस क्लैविस ईवी में 6 एयरबैग, ESC, ABS, हिल-स्टार्ट असिस्ट, TPMS और ऑल-फोर-डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड रूप दिए गए हैं और इसके टॉप ट्रिम्स में लेवल 2 ADAS और 360-डिग्री कैमरा भी उपलब्ध है, जिसके साथ पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम भी दिया गया है।