इतालवी कार निर्माता Maserati ने घोषणा की है कि नई एमसी 20 (New Maserati MC20) लग्जरी स्पोर्ट्स कार अब भारत में उपलब्ध है कंपनी की तरफ से पहली कार भी मुंबई के एक ग्राहक को डिलीवर कर दी गई है। अगर आपको भी स्पोर्ट्स कारों का शौक है तो इस आर्टिकल में जान लीजिए Maserati MC20 लग्जरी कार की खासियतों की पूरी डिटेल।
New Maserati MC20 के नाम की कहानी
इतावली लग्जरी कार निर्माता मेसाराती ने भारत में पहली Maserati MC20 को डिलीवर कर दिया है यह तो बस लोग जानते हैं लेकिन इस कार को एमसी20 नाम क्यों दिया गया यह बात बहुत कम लोग जानते हैं। दरअसल, MC20 का मतलब है मासेराती कोर्स 2020, कंपनी ने इसे यह नाम इसलिए दिया है क्योंकि इसके इंजन को डेवलप करके इस कार की वापसी को 20 साल का समय लगा है इसलिए कंपनी ने इसे एमसी20 नाम दिया है।
New Maserati MC20: कीमत क्या है ?
नई मासेराती एमसी20 की पहली यूनिट को मुंबई में एक ग्राहक को डिलीवर किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 3.56 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।
New Maserati MC20: इंजन और ट्रांसमिशन
मासेराती एमसी20 सुपरकार में मिलने वाला इंजन 3.01 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज्ड वी6 इंजन है। 6 सिलेंडर वाला यह इंजन 630 एचपी की पावर और 730 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
New Maserati MC20: टॉप स्पीड कितनी है ?
मासेराती दावा करती है कि यह सुपर स्पोर्ट्स कार एमसी20 मात्र 2.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड को हासिल कर सकती है। कंपनी के अनुसार इस कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्पीड को लेकर कंपनी का कहना है कि इस कार को हल्के वजन वाले कार्बन फाइबर के साथ दूसरे मटेरियल का इस्तेमाल करते हुए इसका वजन 1.5 टन तक सीमित किया गया है ताकि ये तेज रफ्तार हासिल करने में मददगार साबित हो सके।
New Maserati MC20 में मिलते हैं 5 ड्राइविंग मोड
लोगों के अलग अलग ड्राइविंग स्टाइल और हैबिट को देखते हुए नई मासेराती एमसी20 में कंपनी ने पांच ड्राइविंग मोड दिए हैं जिसमें पहला मोड GT, दूसरा WET, तीसरा SPORT, चौथा CORSA, और पांचवा ड्राइविंग मोड ESC OFF है। कंपनी के अनुसार इन पांचो ड्राइविंग मोड को आसानी से इस्तेमाल करने के लिए ड्राइव मोड सिलेक्टर को कार्बन फाइबर कवर्ड सेंट्रल कंसोल में दिया गया है।
New Maserati MC20 में फीचर्स भी हैं सुपर
मासेराती ने इस सुपर कार में फिएट क्रिसलर का यूकनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है जो Google के एंड्रॉइड ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करता है। इसके अलावा नए इंटरफ़ेस डैशबोर्ड के सेंटर में एयर वेंट्स के नीचे 10.3 इंच का हॉरिजॉन्टल टचस्क्रीन दिया है इसके अलावा एक और 10.3 इंच का डिस्प्ले गेज क्लस्टर के रूप दिया गया है।
New Maserati MC20 राइवल्स
मासेराती एमसी 20 सुपर स्पोर्ट्स कार का मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद पोर्श 911 टर्बो एस और फेरारी 290 जीटीबी जैसी लग्जरी स्पोर्ट्स कारों के साथ होता है।