भारत में सबसे बड़े कार निर्माताओं में से एक, Hyundai Motors ने मई के लिए अपनी कार रेंज पर मंथली डिस्काउंट और ऑफर्स को जारी किया है। कंपनी जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उसमें ग्रैंड आई10 निओस, ऑरा, आई20, आई20 एन लाइन और कोना ईवी का नाम शामिल है। इन कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के साथ एक्स्ट्रा डिस्काउंट और कॉर्पोरेट छूट को भी शामिल किया गया है।

Hyundai Motors Discount

हुंडई ग्रैंड i10 निओस मई डिस्काउंट

Hyundai Grand i10 Nios Review

Hyundai की लोकप्रिय हैचबैक, Grand i10 Nios को मई महीने में खरीदने पर कंपनी 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट के साथ कंपनी 10 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। इन सभी ऑफर्स को जोड़ने के बाद हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस पर मिलने वाला डिस्काउंट 38 हजार रुपये हो जाता है।

हुंडई ऑरा मई डिस्काउंट

Hyundai Aura सेडान सेगमेंट की पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान है जो कम कीमत में बढ़िया डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। मई में कंपनी इस कार पर 20 हजार रुपये की नकद छूट के साथ 10 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट को दिया जा रहा है जो कुल मिलाकर 33 हजार रुपये हो जाता है।  हुंडई ऑरा के सीएनजी वेरिएंट को खरीदने पर कंपनी 33,000 रुपये और अन्य ट्रिम्स के लिए 23,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

हुंडई आई20 और आई20 एन लाइन मई डिस्काउंट

Hyundai i20 हैचबैक सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है जिसके मैग्ना और स्पोर्ट्ज ट्रिम्स पर 10,000 रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है और इसके साथ 10 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट भी शामिल है। इसके साथ ही पुरानी कार को एक्सचेंज करने वाले ग्राहक 10,000 रुपये तक का अतिरिक्त  लाभ उठा सकते हैं। i20 के लेटेस्ट एडिशन i20 एन लाइन पर मिलने वाला डिस्काउंट 15 हजार रुपये का है जो नकद छूट के रूप में दिया जाएगा।

हुंडई कोना ईवी मई डिस्काउंट

Hyundai Kona Electric Review

हुंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी, Hyundai Kona पर कंपनी 50 हजार रुपये की  नकद छूट दे रही है इस डिस्काउंट के अलावा इस एसयूवी पर कोई एक्सचेंज बोनस,  पीओआई/कॉर्पोरेट डिस्काउंट या अतिरिक्त छूट उपलब्ध नहीं है।