भारत के कार सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स ने जून महीने में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर जारी कर दिया है। कंपनी की तरफ से चार कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसमें हैचबैक से लेकर एसयूवी तक शामिल हैं। यह डिस्काउंट 20 हजार रुपये से लेकर 38 हजार रुपये तक है।
हुंडई मोटर्स की तरफ से जिन चार चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उसमें हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस, हुंडई आई20, हुंडई ऑरा और हुंडई अल्काजार है। यह डिस्काउंट 30 जून 2023 तक मान्य है। तो देर न करते हुए जान लीजिए कि हुंडई की किस कार को खरीदने पर कितनी बचत की जा सकती है।
Hyundai Grand i10 Nios June discount
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस को कंपनी ने हाल ही में नए अपडेट के साथ मार्केट में उतारा है जिसे जून महीने में खरीदने पर कंपनी 38 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह 38 हजार रुपये का डिस्काउंट इसके अलग अलग वेरिएंट के आधार पर तय किया गया है। इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन पर 10 हजार रुपये, सीएनजी वैरिएंट पर 13 हजार रुपये और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 25 हजार रुपये का डिस्काउंट जारी किया गया है।
Hyundai i20 June discount
हुंडई आई20 एक प्रीमियम हैचबैक है जिसपर जून महीने में खरीदने पर 20 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। हुंडई आई20 पर मिलने वाले डिस्काउंट में 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ 7 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट जोड़ा गया है। जो कुल मिलाकर 20 हजार रुपये हो जाता है।
Hyundai Aura June discount
हुंडई ऑरा एक मिड साइज सेडान है जिसपर जून में 33 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में 20, 000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया गया है।
Hyundai Alcazar June discount
हुंडई अल्काजार कंपनी की एकमात्र एसयूवी है जिसपर कंपनी जून महीने में डिस्काउंट दे रही है। जून महीने में इसे खरीदने पर 20 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। इस डिस्काउंट में 20 हजार रुपये की नकद छूट दी जा रही है इसके अलावा किसी तरह का एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा।
Jansatta Expert Advice
Hyundai Discount Offers June 2023 के तहत मिलने वाला डिस्काउंट अलग अलग शहरों में अलग अलग हो सकता है। इसलिए इस ऑफर के तहत किसी भी हुंडई कार को खरीदने से पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या अपनी नज़दीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर इस डिस्काउंट की कंप्लीट डिटेल हासिल कर लें।