Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा पंच (Tata Punch) के साथ होना है। अगर आप भी इन दोनों में से किसी एक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए Hyundai Exter Vs Tata Punch के बीच, कीमत, इंजन, फीचर्स और डिजाइन को लेकर कंप्लीट कंपेयर रिपोर्ट। इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प को खरीद सकेंगे।

Hyundai Exter Vs Tata Punch: डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो हुंडई एक्सटर और टाटा पंच दोनों में लगभग एक समान डिजाइन फीचर्स देखने को मिलते हैं। जैसे स्प्लिट हेडलैंप और डीआरएल दोनों एसयूवी में फ्रंट ग्रिल से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा फ्लेयर्ड व्हील आर्च, ब्लैक क्लैडिंग और रूफ रेल्स का फीचर भी दोनों एसयूवी में मिलता है। मगर दोनों एसयूवी को जो चीज अलग बनाती है वो है इनका डिजाइन, जिसमें हुंडई एक्सटर एक शार्प बॉक्सी डिजाइन के साथ आती है जबकि टाटा पंच ज्यादा मस्कुलर बॉडी को लिए हुए है।

Hyundai Exter Vs Tata Punch: पावरट्रेन

पावरट्रेन विकल्पों की बात करें तो टाटा पंच में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 84.48 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है।

बात करें हुंडई एक्सटर के पावरट्रेन की तो कंपनी ने इसमें 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को दिया है। यह इंजन 81.8bhp की पावर और 113.8Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ साथ भी 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी का विकल्प मिलता है। इसके अलावा हुंडई एक्स्टर को बायो फ्यूल वेरिएंट में भी पेश किया गया है जो पेट्रोल के अलावा सीएनजी पर भी चलती है।

Hyundai Exter Vs Tata Punch: फीचर्स

फीचर्स के मामले में देखा जाए तो हुंडई एक्सटर और टाटा पंच दोनों ही एसयूवी में कंपनी ने टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी से लैस है। इसक अलावा दोनों में कनेक्टेड कार तकनीक, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मगर फीचर्स के मामले में जो बड़ा अंतर दिखाई देता है वो हुंडई एक्सटर एसयूवी का बिल्ट-इन डैशकैम, शार्क फिन एंटीना, फुटवेल लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, वायरलेस चार्जिंग पैड और ऑनबोर्ड नेविगेशन सिस्टम जैसे फर्स्ट इन सेगमेंट जैसे फीचर्स के साथ आना है जो इसे टाटा पंच से बेहतर बनाते हैं।

Hyundai Exter Vs Tata Punch: डायमेंशन

डायमेंशन की बात करें तो, हुंडई एक्सटर एसयूवी 3,815 एमएम लंबी, 1,710 एमएम चौड़ी और 1,631 एमएम ऊंची है जिसके साथ 2,450 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है। इस एसयूवी में 391 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

दूसरी तरफ टाटा पंच 3,827 एमएम लंबी, 1,742 एमएम चौड़ी और 1,615 एमएम ऊंची है जिसके साथ 2,445 एमएम लंबा व्हीलबेस मिलता है। डायमेंशन में हुंडई एक्सटर से आगे होने के बाद भी टाटा पंच में 366 का बूट स्पेस मिलता है जो आपको थोड़ा निराश कर सकता है।

Hyundai Exter Vs Tata Punch: कीमत

कीमत वो फीचर है जो नई कार खरीदते वक्त किसी भी ग्राहक द्वारा सबसे ज्यादा ध्यान में रखा जाता है। यहां बात करें टाटा पंच की कीमत के बारे में तो इसकी शुरुआती कीमत 6.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 9.52 रुपये हो जाती है। दूसरी तरफ हुंडई एक्सटर एसयूवी की शुरुआती कीमत 6.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और टॉप मॉडल में जाने के बाद यह कीमत 9.32 लाख रुपये तक हो जाती है।