Hyundai Motor India बहुत जल्द अपनी नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai EXTER को लॉन्च करने वाली है। मगर लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग को ओपन कर दिया है। अगर आप भी इस एसयूवी के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए बुकिंग प्रोसेस से लेकर टोकन अमाउंट और इंजन से लेकर फीचर्स तक हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Hyundai EXTER: बुकिंग और टोकन अमाउंट

हुंडई एक्सटर को खरीदने के लिए ग्राहक हुंडई मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन भी इस एसयूवी की बुकिंग की जा सकती है। कंपनी ने एक्सटर एसयूवी की बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये का बुकिंग अमाउंट तय किया है।

Hyundai EXTER: वेरिएंट

हुंडई एक्सटर को कंपनी 5 वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारेगी। इसमें पहला वेरिएंट EX (बेस मॉडल), दूसरा S, तीसरा SX, चौथा SX(O) और पांचवा SX(O) कनेक्ट (टॉप मॉडल) है।

Hyundai EXTER: पावरट्रेन

हुंडई एक्सटर को कंपनी 3 पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश कर रही है। जिसमें 1.2 एल कप्पा पेट्रोल इंजन (ई20 फ्यूल रेडी) 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो एएमटी के विकल्प के साथ और 1.2 एल द्वि-ईंधन कप्पा पेट्रोल और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ सीएनजी का विकल्प मिलेगा।

Hyundai EXTER: कलर ऑप्शन

हुंडई मोटर्स ने एक्सटर एसयूवी को 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन बाहरी कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है जिसमें 2 नए और स्पेशल कलर शामिल हैं – कॉस्मिक ब्लू, रेंजर खाकी जो डुअल टोन रंग विकल्पों के साथ भी उपलब्ध हैं।

Hyundai EXTER: कंपनी ने क्या कहा

हुंडई एक्सटर के लिए बुकिंग शुरू होने पर टिप्पणी करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ श्री तरुण गर्ग ने कहा, “हमें अपनी नवीनतम नई एसयूवी – हुंडई एक्सटर के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस नई एसयूवी के साथ, हम एक नए सेगमेंट में प्रवेश कर रहे हैं, जो एक पूर्ण श्रेणी एसयूवी निर्माता के रूप में एचएमआई की स्थिति को और बढ़ाता है। जेन जेड ग्राहकों की आकांक्षाओं और जीवन शैली को ध्यान में रखते हुए, हुंडई एक्सटर नए युग के ग्राहकों के लिए अनूठा और रोमांचक अनुभव प्रदान करेगा। नई तकनीक और उन्नत सुविधाओं से भरपूर, Hyundai EXTER हमारे ग्राहकों की बहुमुखी जरूरतों को पूरा करते हुए इस सेगमेंट में बदलाव लाने जा रही है।”