Hyundai Motors ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय और बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च किया है, जिसे मिल रही सफलता के बाद कंपनी इस एसयूवी का एन लाइन एडिशन लॉन्च करने वाली है क्योंकि हुंडई के लिए एन लाइन एडिशन काफी लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं, जिसमें आई20 के बाद वेन्यू में लॉन्च किया किया गया है। इस आर्टिकल में जान लीजिए हुंडई क्रेटा एन लाइन की लॉन्च डेट से लेकर इसमें मिलने वाले तमाम अपडेट की डिटेल।
Hyundai Creta N Line: लॉन्च डेट
हुंडई आई20 और वेन्यू के बाद क्रेटा का एन लाइन एडिशन लॉन्च किया जाएगा, दक्षिण कोरियाई कार निर्माता क्रेटा एन लाइन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है और कंपनी की तरफ से इस नए एडिशन के लॉन्च की डेट 11 मार्च 2024 तय की गई है।
Hyundai Creta N Line: डिजाइन
डिजाइन के संदर्भ में, नई हुंडई क्रेटा एन लाइन में एक यूनिक ग्रिल, स्पोर्टियर बंपर, एक स्पॉइलर और बड़े व्हील होंगे, जो इसकी स्पोर्टी नेचर को बढ़ाएंगे। क्रेटा एन लाइन परिचित थंडर ब्लू कलर स्कीम में तैयार की जाएगी।
रेगुलर क्रेटा की तुलना में, एन लाइन में सस्पेंशन, स्टीयरिंग और एग्जॉस्ट में कुछ मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं। इसका परिणाम स्टॉक व्हीकल की तुलना में अधिक स्पोर्टी हैंडलिंग है, साथ ही यह अधिक थ्रोटियर लगता है, जो व्हीकल के स्पोर्टी एक्सटीरियर पार्ट को जोड़ता है।
Hyundai Creta N Line: इंजन स्पेसिफिकेशन
पावर के मामले में, Hyundai Creta N Line में नया 1.5-लीटर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 158 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को मैनुअल या डीसीटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
Hyundai Creta N Line: कीमत
जहां तक कीमत का सवाल है, हुंडई क्रेटा एन लाइन रेंज में सबसे ऊपर होगी और संभवतः दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। हालांकि, अधिक जानकारी 11 मार्च को पता चलेगी, जब हुंडई भारत में क्रेटा एन लाइन लॉन्च करेगी।