Upcoming Hyundai Creta पिछले कुछ हफ्तों से चर्चा में है, जिसमें इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किए जाने से लेकर कंपनी द्वारा ऑनलाइन टीजर जारी किए जाने तक का घटनाक्रम शामिल है। फेसलिफ्ट क्रेटा ने हर तरफ से लोगों का ध्यान खींचा है। अब हुंडई मोटर ने 16 जनवरी को होने वाले आधिकारिक लॉन्च से पहले नई क्रेटा से पर्दा उठा दिया है।
फरवरी 2020 में सेकंड जेनरेशन का मॉडल पेश किए जाने के बाद से यह कॉम्पैक्ट एसयूवी को मिलने वाला पहला बड़ा अपडेट है। इससे पहले, कोरियाई कार निर्माता ने आधिकारिक स्केच का एक सेट जारी किया था जिसमें एसयूवी के अपडेटेड एक्सटीरियर डिजाइन का पता चला था। अब, कोरियाई कार निर्माता ने अपने लास्ट प्रोडक्शन मॉडल के रूप में नई क्रेटा के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है।
2024 Hyundai Creta facelift: अपडेटेड डिज़ाइन

हुंडई के ‘सेंसुअस स्पोर्टीनेस’ डिज़ाइन विजन के लेटेस्ट एडिशन के साथ इंडिकेटिड, फेसलिफ्टेड क्रेटा हाल ही में अपग्रेड किए गए टक्सन और सांता फ़े जैसे ज्यादा प्रीमियम इंटरनेशनल मॉडल से प्रेरणा लेती है। सबसे प्रमुख डिज़ाइन अपडेट इसकी नई पैरामीट्रिक ग्रिल है जिसे ब्लैक क्रोम से सजाया गया है, जिसके दोनों ओर नए वर्टिकल स्टैक्ड ट्विन-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप हैं।

एक और साफ सुथरा आकर्षण पैरामीट्रिक ग्रिल के भीतर छिपे एलईडी होराइजन पोजिशनिंग लैंप हैं। नकली स्किड प्लेट की वजह से दोबारा प्रोफाइल किया गया फ्रंट बम्पर छोटा सा दिखता है। नए अलॉय व्हील डिजाइन को छोड़कर साइड प्रोफाइल काफी हद तक पहले जैसी ही है। पीछे की तरफ, कनेक्टेड एलईडी लाइट बार ट्रीटमेंट जारी है, हालांकि, टेल लैंप को एच-आकार के एलईडी एलिमेंट्स के साथ फिर से डिजाइन किया गया है।

रियर बम्पर में हर तरफ वर्टिकल रिफ्लेक्टर स्ट्रिप्स के साथ एक बड़ी सिल्वर बैश प्लेट भी है। इसके अलावा, हुंडई कई कलर ऑप्शन की पेशकश करेगी। इसमें छह मोनो-टोन और एक डुअल-टोन विकल्प का विकल्प मिलेगा। इसमें मिलने वाले नए कलर ऑप्शन में रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), फ़ायरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट (डुअल टोन) शामिल हैं।

2024 Hyundai Creta facelift: रीलोड इंटीरियर

नई क्रेटा के केबिन इंटीरियर को नए अपहोल्स्ट्री शेड्स और एक संशोधित डैशबोर्ड लेआउट के साथ बड़े पैमाने पर नया रूप दिया गया है, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए ट्विन-स्क्रीन सेटअप और एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नए डिज़ाइन किए गए एयर कॉन वेंट और नए टच पैनल के साथ एचवीएसी कंट्रोल शामिल हैं।

नई क्रेटा में एक अपडेटेड हुंडई ब्लूलिंक ऐप भी मिलेगा जो 70 कनेक्टेड कार फीचर्स का दावा करता है। इसमें पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग आदि जैसे फीचर्स का बेनिफिट मिलता है। अन्य उल्लेखनीय फीचर्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, छह एयरबैग और लेवल 2 ADAS एक्टिव सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
2024 Hyundai Creta facelift: पावरट्रेन स्पेक्स

हुंडई नई क्रेटा को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश करेगी- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल और 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल। 1.5L NA पेट्रोल यूनिट 114 bhp और 144 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है जबकि ऑयल बर्नर 114 bhp और 250 Nm देता है।
1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मिल, निष्क्रिय हो चुके 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट के स्थान पर रिप्लेस किया गया है और 158 bhp और 253 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड ऑटोमैटिक, सीवीटी ऑटोमैटिक, सात-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और छह-स्पीड क्लचलेस मैनुअल शामिल होंगे।