Hyundai Motors ने भारत में अपनी लाइनअप को अपडेट करते हुए क्रेटा और अल्काजार का एडवेंचर एडिशन (CRETA and ALCAZAR. Adventure Edition) भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों एसयूवी के एडवेंचर एडिशन को कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ नए फीचर्स के साथ पेश किया है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इन दोनों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
CRETA और ALCAZAR एडवेंचर एडिशन को एक मजबूत दिखने वाला बाहरी डिज़ाइन दिया गया है जो इन्हें एसयूवी की भीड़ से अलग करता है। एडवेंचर एडिशन को नए रेंजर खाकी रंग के साथ पेश किया गया है जो इन एसयूवी में असाधारण एडवेंचर्स की भावना को दर्शाता है। एडवेंचर एडिशन की आकर्षक अपील को बढ़ाते हुए, इन एसयूवी को ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ पेश किया गया है जिसमें हल्के सेज ग्रीन इंसर्ट और एक्सक्लूसिव एडवेंचर एडिशन सीटें दी गई हैं जो पहाड़ों के चित्रण को दर्शाती हैं।
CRETA and ALCAZAR Adventure Edition: मिलेंगे 21 नए फीचर्स
क्रेटा और अल्काजार एडवेंचर एडिशन में कंपनी ने एडवेंचर के शौकीन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए 21 यूनिक फीचर्स को दिया गया है जिसमें डुअल कैमरा वाले डैशकैम से लेकर ब्लैक कलर के अलॉय व्हील तक शामिल हैं जो इस प्रकार हैं।
- डैशकैम विद डुअल कैमरा
- रग्ड डोर क्लैड्डिंग
- 3डी डिजाइनर एडवेंचर मैट्स
- एडवेंचर एम्ब्लम ऑन फेंडर
- स्पोर्टी मेटल पैडल
- ब्लैक फ्रंट ग्रिल विद हुंडई लोगो
- डार्क क्रोम रियर हुंडई लोगो
- डार्क क्रोम क्रेटा एंड अल्काजार लैटर्स
- ब्लैक स्किड प्लेट (फ्रंट और रियर) एंड ब्लैक साइड सिल
- ब्लैक रूफ रेल्स एंड शार्क फिन एंटिना
- ब्लैक फॉग लैंप गार्निश (अल्काजार)
- ब्लैक ओआरवीएम
- बॉडी कलर्ड डोर हैंडल एंड ब्लैक सी पिलर्स गार्निश (क्रेटा)
- ब्लैक टेलगेट गार्निश (अल्काजार)
- ब्लैक पेंटेड अलॉय व्हील
CRETA and ALCAZAR Adventure Edition: वेरिएंट ऑप्शन
CRETA Adventure Edition को दो वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ओ) के साथ पेश किया है जिसमें पहले वेरिएंट के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल, और दूसरे वेरिएंट के साथ 1.5 लीटर इंजन है जिसके साथ आईवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।
ALCAZAR Adventure Edition के साथ चार तीन टिम्स का विकल्प दिया गया है जिसमें चार इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें पहला 1.5 लीटर टीजीडीआई पेट्रोल (6 स्पीड मैनुअल), प्लेटिनम ट्रिम के साथ 1.5 लीटर टीजीडीआई पेट्रोल (7डीसीटी), सिग्नेचर ट्रिम (ओ) के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन (6 स्पीड मैनुअल), प्लैटिनम वेरिएंट के साथ 1.5 लीटर डीजल (6स्पीड मैनुअल) का विकल्प मिलता है।
CRETA and ALCAZAR Adventure Edition: कलर ऑप्शन
क्रेटा एडवेंचर एडिशन को 4 मोनोटोन (एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और नई रेंजर खाकी) और 2 डुअल टोन रंग विकल्पों (एबिस ब्लैक के साथ एटलस व्हाइट और एबिस ब्लैक के साथ नई रेंजर खाकी) के साथ पेश किया गया है। जबकि ALCAZAR एडवेंचर एडिशन को 4 मोनोटोन (एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और नए रेंजर खाकी) और 3 डुअल टोन रंग विकल्पों (एबिस ब्लैक के साथ एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक के साथ नया रेंजर खाकी और एबिस ब्लैक के साथ टाइटन ग्रे) के साथ पेश किया गया है।
CRETA and ALCAZAR Adventure Edition: कीमत
Model
Trim
Ex Showroom Price
Alcazar
Alcazar 1.5T MT Platinum AE PETROL
₹ 19,03,600
Alcazar 1.5T DCT Signature(O)AE PETROL
₹ 20,63,600
Alcazar 1.5 MT Platinum AE DIESEL
₹ 19,99,800
Alcazar 1.5 AT Signature(O) AE DIESEL
₹ 21,23,500
Model
Trim
Ex Showroom Price
Creta
Creta 1.5 MPi MT SX AE PETROL
₹ 15,17,000
Creta 1.5 MPi IVT SX(O) AE PETROL
₹ 17,89,400
