Hyundai motors भारत में न सिर्फ अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही है बल्कि अपनी लाइनअप में मौजूद कारों के अपडेट वर्जन भी लॉन्च कर रही है। जिसमें हुंडई क्रेटा और अल्काजार का नाम जुड़ा है। कंपनी इन दोनों के एडवेंचर एडिशनल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एडवेंचर एडिशन अल्काजार का पहला लिमिटेड एडिशन होगा तो दूसरी तरफ यह क्रेटा का एडवेंचर एडिशन इसके नाइट एडिशन को रिप्लेस करेगा।

Hyundai Creta, Alcazar Adventure Edition: बॉक्स में नया क्या है?

क्रेटा नाइट एडिशन की तरह, क्रेटा और अल्काजार एडवेंचर एडिशन में एक कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेगा। हाल ही में लॉन्च हुई एक्सटर के बाद इन दोनों एसयूवी को “रेंजर खाकी” कलर शेड मिलेगा। सबसे अधिक संभावना इन नए लॉन्च में डुअल-टोन फिनिश की हो सकती है। इनमें खाकी कलर के अपोजिट ब्लैक रूफ मिलेगी।

हालांकि दोनों एसयूवी में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जा रहा है, लेकिन फ्रंट और रियर बम्पर, रूफ रेल्स, रिंग मिरर और अलॉय व्हील एक्सटर की रंग योजना के अनुरूप होंगे। इस कलर कॉम्बो के साथ एडवेंचर एडिशन बैज भी जोड़ा जाएगा।

नाइट एडिशन रोडमैप पर चलते हुए एडवेंचर एडिशन को कई ट्रिम्स में उपलब्ध कराया जाएगा। नई क्रेटा और अल्काजार के इंटीरियर में एडवेंचर एडिशन बैज और अपहोल्स्ट्री के लिए कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ-साथ ऑल-ब्लैक टच मिलेगा। ये बैज सीट हेडरेस्ट और दरवाज़े की सिल पर लगेंगे।

Hyundai Creta, Alcazar Adventure Edition: इंजन और गियरबॉक्स

दोनों एसयूवी में उनके रेगुलर मॉडल के समान ही मैकेनिकल कॉन्फ़िगरेशन होगा। क्रेटा अपने 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आएगी। दूसरी ओर, नई Alcazar में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे। हुंडई का नया एडवेंचर एडिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स से लैस होगा।

Hyundai Creta, Alcazar Adventure Edition: भारत में संभावित कीमत

वर्तमान में Hyundai Creta की शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और Alcazar की शुरुआती कीमत 16.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हुंडई एडवेंचर एडिशन एसयूवी जोड़ी के रेगुलर राइवल्स की तुलना में थोड़ी प्रीमियम कीमत के साथ भारत में शुरुआत करने की संभावना है।