2024 के पहले महीने में कार निर्माता एक तरफ अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही हैं, तो दूसरी तरफ मौजूदा लाइनअप की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट और डील्स भी ऑफर कर रही हैं। इस क्रम में मारुति सुजुकी के बाद हुंडई मोटर का नाम जुड़ गया है, जो अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। यहां जान लीजिए इस डिस्काउंट ऑफर की कंप्लीट डिटेल।
हुंडई मोटर्स अपनी जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उसमें एंट्री लेवल ग्रैंड आई10 निओस से लेकर टॉप रेंज में मौजूद हुंडई टक्सन तक शामिल हैं। इन कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट में नकद छूट के अलावा, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य लाभों को शामिल किया गया है।
Hyundai Grand i10 January Discount
हुंडई मोटर डिस्काउंट लिस्ट में पहला नाम ग्रैंड आई10 का है जिसपर जनवरी 2024 में 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट के अलावा सरकारी योजनाओं को भी शामिल किया गया है, जो कुल मिलाकर 48,000 रुपये होता है।
Hyundai Aura January Discount
हुंडई कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट में दूसरा नाम हुंडई ऑरा कार है जो सेडान सेगमेंट की एक पॉपुलर कार है। कंपनी इस सेडान पर 33,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है।
Hyundai i20 January Discount
हुंडई आई20 इस लिस्ट में अगला नाम है जिसके i20 और i20 N-Line वेरिएंट पर अलग अलग डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें आई20 पर 60,000 रुपये और आई20 एन-लाइन पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Hyundai Venue January Discount
लिस्ट में अगला नाम हुंडई वेन्यू का है जिसके नॉर्मल और एन-लाइन वेरिएंट को खरीदने पर कंपनी 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है और इस डिस्काउंट में नकद छूट के साथ कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस के अलावा अन्य लाभ का भी शामिल किया गया है।
Hyundai Verna January Discount
हुंडई वरना एक प्रीमियम सेडान है जिसे कंपनी ने हाल ही में नए अवतार में लॉन्च किया है। इस प्रीमियम सेडान पर जनवरी में 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट जारी किया गया है।
Hyundai Alcazar January Discount
अगर ग्राहक जनवरी में हुंडई अल्काजार को खरीदने का प्लान करते हैं, तो इसे खरीदने पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसमें नकद छूट के साथ एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य लाभ को भी शामिल किया गया है।
Hyundai Tucson January Discount
हुंडई के पास प्रीमियम लाइनअप में मौजूद मॉडल्स में से एक है टक्सन जो कि एक एसयूवी है। इस एसयूवी को जनवरी में खरीदने पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।