मानसून का मौसम एक तरफ गर्मी से राहत देने वाला होता है तो दूसरी तरफ कुछ परेशानियां भी अपने साथ लेकर आता है। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी आती है कार मालिकों को जिनके लिए बारिश और जलभराव के मौसम में अपनी कार की केयर करना काफी टेढ़ी खीर साबित होता है। अगर आप भी एक कार मालिक हैं और इस मानसून के सीजन का पूरा आनंद उठाना चाहते हैं वो भी बिना कार की परेशानी झेले, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।

बारिश के मौसम में अगर आप अपनी कार का ध्यान रखेंगे तो ये आपकी जेब के लिए काफी अच्छा होगा। अगर आप बारिश और जलभराव की स्थिति में अपनी कार की केयर नहीं करेंगे तो आपकी कार कभी भी किसी भी मामले में धोखा दे सकती है। इसलिए आप यहां जान लीजिए उन आसान टिप्स की डिटेल, जिन्हें फॉलो करने के बाद आप अपनी कार में सुरक्षित ड्राइविंग करते हुए बारिश का मजा उठा सकेंगे।

बारिश और जलभराव में कार केयर करने के लिए आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करें।

  1. इंजन न करें स्टार्ट- अगर आप की गाड़ी कहीं ऐसी जगह खड़ी है जहां जलभराव हो गया है, तो कार का इंजन स्टार्ट करने से पहले कुछ सावधानियां बरतें। सबसे पानी की गहराई का अंदाजा लगाएं, अगर पानी की गहराई 1-2 फीट से अधिक है, तो इंजन स्टार्ट न करें। इसके अलावा इंजन की जांच करें अगर उसमें पानी घुस गया है तो इंजन स्टार्ट न करें। तीसरा अगर आपकी कार काफी समय से पानी में खड़ी है, तो इंजन खुद स्टार्ट करने के बजाय किसी प्रोफेशनल मैकेनिक की सहायता लें।
  2. पेड़ के नीचे कार खड़ी न करें- बारिश के मौसम में आपको अपनी कार पेड़ के नीचे खड़ी करने से बचना चाहिए। बारिश के मौसम में पेड़ की ड़ाल या पूरे पेड़ के टूटने का खतरा रहता है, ऐसे में अगर आपकी कार पेड़ के नीचे खड़ी होगी तो कार पर पेड़ की डाल गिरने से कार में काफी नुकसान हो सकता है। इसके अलावा पेड़ के नीचे कार खड़ी करने पर बारिश के दौरान बिजली गिरने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है, जो आपके और कार दोनों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
  3. कार सर्विस- बारिश के मौसम में ड्राइव करने से पहले बहुत जरूरी है कि आप अपनी कार की सर्विस करवाएं, ताकि कार में मौजूद छोटी-मोटी खामियों और कमियों को दूर किया जा सके। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो बारिश के कार में सामने आने वाली छोटी-मोटी परेशानियां बड़ा रूप लेकर आपका वक्त और पैसा दोनों बर्बाद कर सकती हैं।
  4. सुरक्षित जगह कार पार्क करें- बारिश और जलभराव के दौरान अपनी कार को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें जहां पानी न भरा हो या पानी भरने की संभावना न हो।
  5. कार के टायरों की जांच करें- बारिश और जलभराव के दौरान सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए अपनी कार के टायरों की जांच करें और यदि जरूरत हो तो उन्हें बदलें क्योंकि पुराने टायर गीली सड़कों पर अपनी ग्रिप नहीं बना पाते हैं और हादसे की वजह बनते हैं।
  6. कार के ब्रेकिंग सिस्टम की जांच करें- बारिश और जलभराव के दौरान सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से कार के पहिए गीले हो जाते हैं ब्रेकिंग सिस्टम काफी धीमा हो जाता है, जो अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनता है। इसलिए समय रहते का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कार के ब्रेक शू की जांच कराएं और घिसे होने या खराब होने पर उनको तुरंत बदलवाएं ताकि बरसात के मौसम में कार की पकड़ सड़क पर बेहतर तरीके से बन सके।
  7. कार के लाइट और सिग्नलों की जांच- बारिश के दौरान विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। इसलिए अपने कार के लाइट और सिग्नलों की जांच करें और यदि जरूरत हो तो उन्हें बदलें।
  8. मड फ्लैप की जांच- बारिश के मौसम में कार बाहर निकालने के बाद सामने आने वाली सबसे बड़ी परेशानियों में से एक है कीचड़, जो अक्सर टायरों और कार की निचली बॉडी में जमा हो जाती है और काफी वक्त तक रहने के चलते कार को भारी नुकसान पहुंचाती है। इसलिए अपनी कार की मेंटेनेंस में कार के सभी टायर्स के मड फ्लैप को जरूर लगवाएं ताकि कार को मिट्टी और कीचड़ से बचाया जा सके।
  9. वाइपर सिस्टम- बारिश के मौसम में कार केयर की चेक लिस्ट में वाइपर सिस्टम को शामिल करना न भूलें क्योंकि बारिश के मौसम में कार का वाइपर सिस्टम सबसे जरूरी चीजों में से एक होता है। समय रहते कार के वाइपर और ब्लेड की जांच करें और खराब या घिसे हुए होने की स्थिति में उनको जरूर बदलें, ताकि बारिश में ड्राइविंग के दौरान आपको बाहर का क्लियर व्यू मिल सके।
  10. बैटरी और वायरिंग- बारिश के मौसम में कार के जिन पार्ट्स को ज्यादा केयर की जरूरत होती है वह हैं कार की बैटरी और वायरिंग क्योंकि इनके खराब होने पर कार के साथ साथ आपको भी खतरा हो सकता है। बैटरी और वायरिंग की नियमित जांच नहीं करने की सूरत में अगर आप बारिश के दौरान कार ड्राइव कर रहे हैं, तो बैटरी या वायरिंग में छोटा सा भी फॉल्ट शार्ट सर्किट जैसे बड़े हादसे की वजह बन सकता है।

मानसून के सीजन में बारिश और जलभराव की स्थिति में अगर आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करते हैं, तो यकीनन आप एक सुरक्षित और आनंदमय ड्राइविंग का मजा उठा उठा सकेंगे।