भारत में ड्राइविंग के लिए वैध लाइसेंस की आवश्यकता होती है, चाहे वह टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर। सभी वाहनों के लिए लिए ड्राइविंग लाइसेंस को व्हीकल के अलग अलग प्रकार के आधार पर वर्गीकृत किया गया गया है। जिसमें बिना गियर वाले टू व्हीलर, गियर वाले टू व्हीलर, लाइट मोटर व्हीकल, हैवी मोटर व्हीकल, कमर्शियल और बड़े वाहन शामिल हैं।

भारत में वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले लोगों को विदेश यात्रा के दौरान कुछ परेशानियां आती हैं क्योंकि देश बदलने पर ड्राइविंग के नियम भी बदल जाते हैं। इसलिए इस परेशानी से बचने का एक आसान उपाय है इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट यानी IDP जो विदेश यात्रा के दौरान बिना किसी परेशानी के आपको ड्राइविंग की फ्रीडम देता है।

इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के बारे में काफी लोग जानते तो हैं लेकिन इसके बारे में उन्हें पुख्ता या ठोस जानकारी नहीं होती है। जैसे इसका इस्तेमाल क्या होता है और इसे कैसे बनाया जाता है। भारत में आरटीओ की तमाम प्रकियाओं को डिजिटल कर दिया गया है जिसमें एक आईडीपी (IDP) भी है जिसे हासिल करना आसान हो गया है।

अगर आप भी विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे हैं और विदेश जाकर ड्राइविंग करना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए भारत में अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के लिए आवेदन करने का सही और आसान तरीका।

स्टेप 1- सबसे पहले आपको ये बात जान लीजिए की आईडीपी के लिए लिए आवेदन आप तभी कर सकते हैं जब आपके पास एक वैलिड इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस हो या आप भारत के नागरिक हों। इन दोनों शर्तों को पूरा करने के बाद आपको फॉर्म ए (A) भरना होगा और अपने जोन के आरटीओ को लिखना होगा। इस फॉर्म ए में आपकी विदेश में ठहरने की अवधि के साथ उस देश में अपनी ट्रैवलिंग का विवरण भी देना होगा जहां आप जा रहे हैं।

स्टेप 2- फॉर्म ए भरने के बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए अपने पासपोर्ट, वीजा, टिकट और अन्य जरूरी कागजातों की एक कॉपी अपने वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस के साथ लगानी होगी।

स्टेप 3- वेरिफिकेशन के बाद आपको आईडीपी प्राप्त करने के लिए लागू की गई फीस का भुगतान करना होगा।  ये सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 5 कामकाजी दिनों के भीतर आपके आवासीय पते पर आईडीपी डाक द्वारा भिजवा दिया जाएगा।

Jansatta Expert Advice

हम इस बात को रेकमंड करते हैं कि यदि आप इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए आवेदन कर रहे हैं तो यह आवेदन अपनी विदेश यात्रा के शुरू होने से कुछ दिन पहले करें ताकि प्रक्रिया में देरी होने या डाक द्वारा देरी से पहुंचने पर भी आपको किसी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े। इसके अलावा आप यह भी  जान लीजिए कि भारत से जारी एक IDP 1 वर्ष या घरेलू लाइसेंस की समाप्ति तिथि तक वैध है जिसे आवेदक आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आईडीपी का रिन्यू कर सकते हैं।