टू व्हीलर सेक्टर के मोटरसाइकिल सेगमेंट में 100cc से लेकर 1000cc तक की बाइक मौजूद हैं जिसमें हीरो मोटोकॉर्प से लेकर रॉयल एनफील्ड तक के नाम शामिल हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं 160cc सेगमेंट में मौजूद Honda SP160 के बारे में जो अपने स्टाइलिश डिजाइन, ब्रेकिंग सिस्टम और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद की जा रही है।
स्टाइलिश और अफोर्डेबल बाइक खरीदने का प्लान अगर आपका भी है, तो यहां जान लीजिए Honda SP160 Dual Disc वेरिएंट की कीमत, इंजन, माइलेज की डिटेल के साथ इसे खरीदने के उस फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें ये बाइक आपको बहुत कम डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी।
Honda SP160 Dual Disc: कीमत
होंडा एसपी160 डुअल डिस्क इस बाइक का टॉप वेरिएंट है जिसकी शुरुआती कीमत 1,21,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,43,290 रुपये हो जाती है।
Honda SP160 Dual Disc: फाइनेंस प्लान
होंडा एसपी160 के डुअल डिस्क वेरिएंट को खरीदने के लिए अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो बिना परेशान हुए यहां जान लीजिए उस प्लान की डिटेल जिसमें आपको ये बाइक 16 हजार रुपये देकर भी मिल जाएगी।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 16 हजार रुपये का बजट है, तो बैंक इस रकम के आधार पर 1,27,290 रुपये का लोन जारी कर सकता है और इस लोन पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको Honda SP160 Dual Disc के लिए 16 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद अगले तीन (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित अवधि)तक हर महीने 4,089 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Honda SP160 Dual Disc के लिए इस फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं,तो लगे हाथ इसके इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की डिटेल को भी जान लीजिए।
Honda SP160 Dual Disc: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज
होंडा एसपी160 को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 162.71cc का इंजन लगाया है। यह इंजन 13.46 पीएस की पावर और 14.58 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक लीटर पेट्रोल पर इस बाइक की माइलेज 50 किलोमीटर है।
Honda SP160: ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है, जो इसे सड़कों पर बनाता है औरों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित राइडिंग वाली बाइक।