देश के टू व्हीलर सेक्टर में 125cc इंजन वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक से लेकर कम्यूटर बाइक तक शामिल हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों के बारे में जो अपने डिजाइन, इंजन, कीमत और माइलेज के चलते मार्केट में काफी पसंद की जाती हैं। यहां हम होंडा एसपी 125 और हीरो ग्लैमर के बारे में बात कर रहे हैं। इस बाइक कंपेयर में आप जान लीजिए Honda SP 125 Vs Hero Glamour की कीमत, इंजन और माइलेज की डिटेल, जिसे पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकेंगे।

Honda SP 125 Vs Hero Glamour: कीमत में कौन है किफायती ?

कीमत के बारे में बात करें तो होंडा एसपी की शुरुआती कीमत 86,017 रुपये है जो टॉप मॉडल में 90,567 रुपये हो जाती है। दूसरी तरफ हीरो ग्लैमर की कीमत 80,638 रुपये से शुरू होकर 86,348 रुपये तक जाती है।

मॉडलकीमत, एक्स शोरूम (बेस मॉडल)कीमत, एक्स शोरूम (टॉप मॉडल)
होंडा एसपी 12586,017 रुपये 90,567 रुपये
हीरो ग्लैमर 80,638 रुपये86,348 रुपये
Honda SP 125 Vs Hero Glamour compare in price

कीमत के नजरिए से देखें तो यहां शुरुआती कीमत के मामले में हीरो ग्लैमर अपनी विरोधी होंडा एसपी से करीब 6 हजार रुपये और टॉप मॉडल में करीब 4 हजार रुपये तक सस्ती है।

Honda SP 125 Vs Hero Glamour: इंजन किसका दमदार ?

Hero Glamour
Hero Glamour
मॉडलइंजनपावर पीक टॉर्कगियरबॉक्स
होंडा एसपी 125123.94 cc10.87 पीएस 0.910.9 एनएम5 स्पीड
हीरो ग्लैमर 125 cc10.84 पीएस10.6 एनएम5 स्पीड
Honda SP 125 Vs Hero Glamour compare in engine

ऊपर दी गई दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, हीरो ग्लैमर का इंजन डिस्प्लेसमेंट में थोड़ा बेहतर है लेकिन पावर और पीक टॉर्क के मामले में होंडा एसपी 125 का इंजन अपनी विरोधी बाइक से थोड़ा बेहतर नजर आता है।

Honda SP 125 Vs Hero Glamour: माइलेज का किंग कौन ?

Honda SP 125
Honda SP 125
मॉडलमाइलेज (ARAI)
होंडा एसपी 12565 kmpl
हीरो ग्लैमर 72 kmpl
Honda SP 125 Vs Hero Glamour compare in mileage

कीमत के बाद दूसरा बड़ा फैक्टर माइलेज है जो ग्राहक को किसी भी बाइक खरीदने के लिए फैसला लेने में मदद करता है। यहां ऊपर दोनों कंपनियों द्वारा किए गए दावों को सही मानें तो यहां हीरो ग्लैमर अपनी विरोधी होंडा एसपी 125 से एक लीटर पेट्रोल पर करीब 7 किलोमीटर की माइलेज ज्यादा देती है।