टू व्हीलर सेक्टर में 125cc मोटरसाइकिल की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक से लेकर कम्यूटर बाइक तक शामिल हैं। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं Honda SP 125 Disc के बारे में, जो अपने डिजाइन, कीमत और माइलेज को लेकर मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
अगर आप एक नई 125cc की मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर यहां जान सकते हैं Honda SP 125 Disc की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।
Honda SP 125 Disc: कीमत

होंडा एसपी 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 90,017 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली है। ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 1,03,697 रुपये हो जाती है।
Honda SP 125 Disc: फाइनेंस प्लान
होंडा एसपी 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट को कैश पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए आपको 1 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी, मगर इतना बजट न होने की स्थिति में आप इसे महज 40 हजार देकर भी घर ले जा सकते हैं।

ऑनलाइन बाइक फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक के लिए 40 हजार रुपये का बजट बनाते हैं, तो बैंक की तरफ से 63,679 रुपये का लोन अमाउंट जारी किया जा सकता है, जिस पर 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर लागू होगी।
Honda SP 125 Disc पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको डाउन पेमेंट के रूप में 40 हजार रुपये देने होंगे। प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपको बाइक मिल जाएगी और लोन शुरू हो जाएगा, जिसमें अगले तीन साल (बैंक की तरफ से लोन चुकाने के लिए तय की गई अवधि) तक हर महीने 2,046 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
अगर आप इस 2,046 रुपये की मंथली ईएमआई को महीने के 30 दिनों से डिवाइड करते हैं, तो इस बाइक के लिए जाने वाली ईएमआई 68 रुपये प्रतिदिन बैठती है।

Honda SP 125 Disc के लिए इस फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद, आपका प्लान इस बाइक को खरीदने का बन रहा है, तो देर न करते हुए इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज को भी जान लीजिए।
Honda SP 125 Disc: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

मॉडल | इंजन | पावर | टॉर्क | गियरबॉक्स | माइलेज (ARAI) |
होंडा एसपी 125 | 123.94cc | 10.87 PS | 10.9 NM | 5 Speed | 65 kmpl |