Honda ने हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) को लॉन्च किया है ताकि 100cc सेगमेंट में खाली स्पेस को भरा जा सके। अब कंपनी इस बाइक को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए दो विकल्प लेकर आई है। पहले विकल्प में कंपनी इस बाइक पर एक्स्ट्रा वारंटी दे रही है तो दूसरे विकल्प में इस बाइक को स्पेशल प्राइस पर खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है।
Honda Shine 100 Extra Warranty Offer
होंडा शाइन 100 पर कंपनी तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी देती है जिसे कंपनी 7 साल बढ़ाने का विकल्प कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है। इस विकल्प को चुनने के बाद इस बाइक पर मिलने वाली वारंटी 10 साल हो जाएगी।
Honda Shine 100 Special price offer
होंडा शाइन 100 पर दूसरा विकल्प स्पेशल प्राइस का है जो इस बाइक को खरीदने वाले राजस्थान, यूपी और बिहार राज्य के ग्राहकों के लिए रखा गया है। इन राज्यों में इस होंडा शाइन को 62,900 रुपये के स्पेशल स्टार्टिंग प्राइस पर लॉन्च किया है। जबकि महाराष्ट्र में इस बाइक की लॉन्च के समय घोषित की गई 64,900 रुपये है जो इन राज्यों से 2,000 रुपये ज्यादा है।
अगर आप इस बाइक को एक्सटेंडेड वारंटी के साथ खरीदना चाहते हैं या फिर आप राजस्थान, यूपी और बिहार से हैं और इस बाइक को स्पेशल प्राइस पर खरीदना चाहते हैं तो ऑफर की डिटेल पढ़ने के बाद जान लीजिए इस बाइक के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की डिटेल।
Honda Shine 100: इंजन
होंडा शाइन 100 में सिंगल सिलेंडर वाला 99.7cc का इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 7.6 bhp की अधिकतम पावर और 8.05 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
Honda Shine 100: माइलेज
होंडा शाइन 100 की माइलेज को लेकर अभी तक कंपनी ने आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं लेकिन होंडा का दावा है कि 100 सीसी सेगमेंट में शाइन सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के बराबर ही माइलेज देगी।
Honda Shine 100: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Honda Shine 100 को डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाया गया है जिसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर लगाए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम में इशके दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। इस बाइक में बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज को दिया गया है।