Best Mileage Bikes की लंबी रेंज टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद है जिसमें सबसे ज्यादा संख्या 100cc इंजन क्षमता वाली बाइकों की है जिन्हें कम कीमत में ज्यादा माइलेज और कम वजन के चलते पसंद किया जाता है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की उन दो बाइकों के बारे में जो अपने सेगमेंट में ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होने का दावा करती हैं।

बाइक कंपेयर में आज हमारे पास है Honda Shine 100 Vs TVS Radeon, जिसमें आप जानेंगे इन दोनों बाइकों की कीमत से लेकर फीचर्स, इंजन और माइलेज की डिटेल, जिसके बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकेंगे।

Honda Shine 100 Vs TVS Radeon: Price

होंडा शाइन 100 को कंपनी ने 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है तो दूसरी तरफ टीवीएस रेडियन की शुरुआती कीमत 60,925 रुपये है। कीमत के आधार पर देखें तो टीवीएस रेडियन करीब 4 हजार रुपये होंडा शाइन से सस्ती है।

Honda Shine 100 Vs TVS Radeon: Engine

होंडा शाइन 100 में सिंगल सिलेंडर वाला 100 सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.6 पीएस की अधिकतम पावर और 8.5 का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है। टीवीएस रेडियन में 109.7 सीसी का इंजन मिलता है। यह सिंगल सिलेंडर वाला इंजन 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। इंजन क्षमता को देखते हुए हम देखते हैं कि होंडा शाइन के मुकाबले टीवीएस रेडियन का इंजन पावर और पीक टॉर्क के मामले में ज्यादा बेहतर नजर आता है।

Honda Shine 100 Vs TVS Radeon: Mileage

माइलेज को लेकर होंडा दावा करती है कि शाइन 100 एक लीटर पेट्रोल पर 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं टीवीएस रेडियन की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। दोनों कंपनियों के दावे को सही माना जाए तो माइलेज के मामले में टीवीएस रेडियन ज्यादा बेहतर नजर आती है जो एक लीटर पेट्रोल पर होंडा शाइन 100 से करीब 8 किलोमीटर ज्यादा चलती है।