टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में सबसे ज्यादा मांग 100cc इंजन वाली कम्यूटर बाइकों की है, जो कम कीमत में ज्यादा माइलेज की पेशकश करती हैं। इस सेगमेंट में संभावनाओं को देखते हुए लगभग हर टू व्हीलर निर्माता ने अपनी बाइक मार्केट में उतारी हुई है। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं, Honda Shine 100 के बारे में जिसे होंडा ने हाल ही में लॉन्च किया है।

अगर आप एक बढ़िया माइलेज के साथ कम कीमत वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए Honda Shine 100 की कीमत से लेकर इंजन तक की जानकारी के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

Honda Shine 100: कीमत

होंडा शाइन 100 को कंपनी ने सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 76,018 रुपये हो जाती है।

Honda Shine 100: फाइनेंस प्लान

ऑनलाइन मोटरसाइकिल फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 6500 रुपये हैं और आपकी बैंकिंग के अलावा सिबिल स्कोर में किसी तरह की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है, तो इस आधार पर बैंक की तरफ से इस बाइक के लिए बैंक 69,518 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

Honda Shine 100 पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 6500 रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित लोन चुकाने की अवधि (3 साल) के दौरान हर महीने 2,233 रुपये की मंथली जमा करनी होगी।

अगर आप इस मंथली ईएमआई को महीने के तीस दिनों में डिवाइड करते हैं तो इस बाइक के लिए आपकी डेली ईएमआई 74.43 रुपये बनेगी।

इस आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई वाले फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो लगे हाथ इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल को भी जान लीजिए।

Honda Shine 100: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

मॉडलइंजनपावरपीक टॉर्कगियरबॉक्समाइलेज (ARAI)
होंडा शाइन 10098.98cc7.38 PS8.05 NM4 Speed65 kmpl
Honda Shine 100 Engine Specification