टू-व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड 100cc इंजन वाली मोटरसाइकिल की है जिसकी वजहों में कीमत, माइलेज और हल्का वजन प्रमुख हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं होंडा शाइन 100 (Honda Shine) के बारे में जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह बाइक कंपनी की मौजूदा शाइन 125 का लाइट वर्जन है जिसका मुकाबला, हीरो स्प्लेंडर प्लस और बजाज प्लेटिना के साथ होता है।
इस आर्टिकल में आप जान लीजिए होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) की कीमत, इंजन, ब्रेकिंग सिस्टम, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल के साथ इसे खरीदे का आसान फाइनेंस प्लान।
Honda Shine 100: कीमत
होंडा शाइन 100 की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 77,699 रुपये हो जाती है।
Honda Shine 100: फाइनेंस प्लान
अगर आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए 77 हजार रुपये का बजट है तो ठीक, वरना यहां जहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस बाइक को महज 10000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी घर ले जा सकते हैं।
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास इस बाइक खरीदने के लिए 10 हजार का बजट है और इसके लिए मंथली ईएमआई भर सकते हैं, तो इस आधार पर बैंक 67,699 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
होंडा शाइन 100 पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी। इसके बाद आपको लोन शुरू हो जाएगा। इस पूरी प्रोसेस के बाद आपको अगले तीन साल (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित की गई अवधि) तक हर महीने 2,175 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Honda Shine 100 के इस फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इसके इंजन, ब्रेकिंग सिस्टम, माइलेज और फीचर्स की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
Honda Shine 100: इंजन स्पेसिफिकेशन
होंडा शाइन 100 में कंपनी ने 98.98 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 7.38 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Honda Shine 100: माइलेज
माइलेज को लेकर होंडा का दावा है कि ये शाइन 100 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।