Honda Cars ने अपनी अपकमिंग एसयूवी होंडा एलिवेट (Honda Elevate) को अनवील किया जिसके बाद लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका एक और वीडियो टीजर जारी किया है। होंडा द्वारा जारी किया गया यह वीडियो टीजर 4 मिनट और 55 सेकंड लंबा है जिसमें इस नई एसयूवी के डिजाइन से लेकर इसकी इंजीनियरिंग तक पर काफी डिटेल दी गई है।  होंडा एलिवेट टीजर में इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर, डिजाइन, ड्राइविंग डायनामिक के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा इस एसयूवी में मिलने वाले  होंडा सेंसिंग एडीएएस तकनीक के बारे में भी काफी डिटेल से बताया गया है।

Honda Elevate ADAS

होंडा एलिवेट में मिलने वाली एडीएएस तकनीक के बारे में बात करें तो उम्मीद की जा रही की इस ADAS को कंपनी इसके टॉप वेरिएंट के साथ पेश करेगी। इस ADAS में कोलेशन अलर्ट सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, रोड डिपार्चर माइग्रेशन, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन वॉच जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, होंडा एलिवेट में 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी जैसे कई फीचर्स के मिलने की उम्मीद है।

Honda Elevate Engine

होंडा एलिवेट एसयूवी को पावर देने के लिए इसमें 1.5-लीटर का चार सिलेंडर वाला DOHE पेट्रोल इंजन है जो 119.4bhp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।

Honda Elevate Rivals

भारत में लॉन्च होने के बाद होंडा एलिवेट का मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस के साथ होना तय है।

Honda Elevate Booking, price and Launch date

होंडा एलिवेट की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इसकी बुकिंग को जुलाई 2023 से शुरू कर दिया गया है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट या अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा एलिवेट को 10 से 18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।