Honda Cars India अगले महीने एक नई मिड साइज एसयूवी को पेश करने के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऑल-न्यू होंडा एलिवेट एसयूवी (all-new Honda Elevate SUV) को कंपनी 6 जून, 2023 को भारत में अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी। होंडा एलिवेट के वर्ल्ड प्रीमियर से पहले, जापानी कार निर्माता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एसयूवी को आधिकारिक तौर पर टीज किया है। यहां आप जान लीजिए कि नई होंडा एलिवेट से क्या उम्मीद की जा सकती है।
Honda Elevate SUV: क्या उम्मीद करें?
अपकमिंग होंडा एलिवेट पांचवी जनरेशन की होंडा सिटी के प्लेटफार्म को साझा कर सकती है। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई लगभग 4.2-4.3 मीटर होगी और इसका डिजाइन विदेशों में बिकने वाली सीआर-वी और एचआर-वी एसयूवी के डिजाइन प्रेरित हो सकता है। उम्मीद की जा सकती है कि यह मिड-साइज SUV काफी फीचर से भरपूर होगी और इसे लेवल-2 ADAS भी मिलेगा। हालाँकि, लेटेस्ट टीज़र इमेज में पैनोरमिक सनरूफ के बजाय एक सामान्य इलेक्ट्रिक सनरूफ की मौजूदगी दिखाई देती है।
Honda Elevate SUV: इंजन और गियरबॉक्स
होंडा सिटी सेडान की तरह, होंडा एलिवेट एसयूवी के साथ दो पावरट्रेन विकल्पों की पेशकश करने की संभावना है। इसमें पहला इंजन 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी का विकल्प दिया जाएगा। दूसरा इंजन दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आने वाला 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड यूनिट भी हो सकता है जिसमें सिर्फ ई-सीवीटी ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
Honda Elevate SUV: कीमत और राइवल्स
नई होंडा एलिवेट एसयूवी 6 जून, 2023 को भारत में अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी, जबकि बाजार में इसका लॉन्च इस साल अगस्त में हो सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
लॉन्च होने के बाद Honda Elevate का मुकाबला मिड साइज SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) के साथ होना है।