Honda Cars India भारत में अपनी नई मिड साइज एसयूवी एलिवेट (Honda Elevate) को लॉन्च करने वाली है मगर कंपनी ने इस एसयूवी के लॉन्च से पहले इसका प्रोडक्शन शुरू होने की आधिकारिक आधिकारिक घोषणा कर दी है। होंडा एलिवेट की पहली यूनिट राजस्थान में कंपनी की तापुकारा मैन्युफैक्चरिंग सुविधा से शुरू की गई है। एलिवेट एसयूवी को कंपनी ऑफिशियली सितंबर 2023 में लॉन्च करेगी। इस आर्टिकल में जान लीजिए इस एसयूवी की बुकिंग से लेकर इंजन तक की पूरी डिटेल।

Honda Elevate: बुकिंग प्रोसेस और टोकन अमाउंट

होंडा एलिवेट एसयूवी को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप पर जाकर भी इसकी बुकिंग ऑफलाइन कर सकते हैं। कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग के लिए 5 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है और यह अमाउंट 100 प्रतिशत रिफंडेबल है।

Honda Elevate: इंजन और गियरबॉक्स

होंडा एलिवेट को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे रही है। यह इंजन 119 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्टेप सीवीटी ट्रांसमिशन को जोड़ा जाएगा। इसमें कोई हाइब्रिड पावरट्रेन नहीं होगा लेकिन कंपनी अगले तीन वर्षों के भीतर इसका इलेक्ट्रिक एडिशन पेश कर सकती है।

Honda Elevate: कीमत और राइवल्स

बिल्कुल नई होंडा एलिवेट की कीमत सितंबर 2023 में लॉन्च होने पर ही सामने आएंगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख रुपये से 18 लाख रुपये होने की उम्मीद है। इसके लिए बुकिंग पहले से ही खुली है और टेस्ट ड्राइव जल्द ही शुरू होगी। मार्केट में उतरने के बाद होंडा एलिवेट का मुकाबला, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा।

Honda Elevate: कंपनी ने क्या कहा ?

होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ, ताकुया त्सुमुरा ने कहा, “आज हमारे एसयूवी प्रयास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि हमने भारत में अपनी तापुकारा सुविधा में अपनी बहुप्रतीक्षित होंडा एलिवेट का उत्पादन शुरू किया है। अपने वैश्विक अनावरण के बाद से, एलिवेट को देशभर में ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हम आगे आने वाली संभावनाओं और इस मॉडल का हमारे ब्रांड पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर उत्साहित हैं।”