Honda Cars India ने हाल ही में बिल्कुल नई एलिवेट मिड साइज एसयूवी होंडा एलिवेट (Honda Elevate SUV) को पेश किया है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। होंडा एलिवेट को अगस्त के लास्ट वीक या सितंबर के पहले वीक में लॉन्च किया जा सकता है। अब मार्केट में उतारने से पहले कंपनी ने इस एसयूवी की माइलेज के आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। अब देर न करते हुए जान लीजिए माइलेज से लेकर प्री-बुकिंग तक की पूरी डिटेल।
Honda Elevate SUV:प्री-बुकिंग प्रोसेस और टोकन अमाउंट
होंडा एलिवेट को खरीदने के इच्छुक ग्राहक होंडा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस एसयूवी की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी होंडा डीलरशिप पर जाकर भी इसकी बुकिंग की जा सकती है। होंडा की तरफ से इस एसयूवी का प्री-बुकिंग अमाउंट 21,000 रुपये रखा गया है।
Honda Elevate SUV: माइलेज
Honda Elevate powertrain | ARAI mileage |
Petrol MT | 15.31 kmpl |
Petrol CVT | 16.92 kmpl |
होंडा एलिवेट के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 15.31 किमी प्रति लीटर और इसके पेट्रोल सीवीटी वर्जन का माइलेज 16.92 किमी प्रति लीटर होने का दावा किया गया है। उल्लेखनीय है कि ये एआरएआई-प्रमाणित माइलेज आंकड़े हैं और रियल वर्ल्ड में व्हीकल की फ्यूल एफिशिएंसी ड्राइविंग कंडीशन के आधार पर अलग अलग होती है।
Honda Elevate SUV: इंजन और गियरबॉक्स
नई होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा। यह वही मोटर है जो होंडा सिटी को भी पावर देती है। यह 119 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्टेप सीवीटी का विकल्प दिया जाएगा। इसके अलावा इस इंजन के साथ कोई हाइब्रिड पावरट्रेन नहीं होगा लेकिन होंडा अगले तीन वर्षों के भीतर इस एसयूवी का फुल इलेक्ट्रिक एडिशन मार्केट में उतार सकती है।
Honda Elevate SUV: कीमत और मुकाबला
ऑल न्यू होंडा एलिवेट की कीमत सितंबर 2023 में सामने आएंगी। इसकी बुकिंग पहले से ही खुली है और टेस्ट ड्राइव अगले महीने से शुरू होगी। लॉन्च होने पर, होंडा एलिवेट का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के साथ होगा।