Honda Cars India भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी एलिवेट का ग्लोबल डेब्यू कंपनी जुलाई में कर चुकी है जिसे 4 सितंबर 2023 के दिन लॉन्च किया जाएगा और इसी दिन इसकी कीमतों को भी जारी किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्केट में आने से पहले चुनिंदा होंडा डीलरशिप पर इस एसयूवी को पहुंचाना शुरू कर दिया गया है। लॉन्च होने के बाद Honda Elevate का मुकाबला, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा के साथ होना है। अब देर न करते हुए यहां जान लीजिए इस एसयूवी की कंप्लीट डिटेल।

Honda Elevate: पावरट्रेन

होंडा एलिवेट एसयूवी के साथ कंपनी ने दो पावरट्रेन विकल्प दिए हैं। इसमें पहला 1.5 -लीटर पेट्रोल इंजन है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमेटिक का विकल्प भी दिया गया है। कंपनी इस एसयूवी का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च नहीं करेगी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका फुल इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में उतारा जा सकता है।

Honda Elevate: माइलेज

होंडा एलिवेट की फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें, तो मैनुअल ट्रांसमिशन पर इसकी माइलेज 15.3 किलोमीटर प्रति लीटर और सीवीटी ट्रांसमिशन पर यह इंजन 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। हालांकि कंपनी द्वारा जारी की गई यह माइलेज रियर वर्ल्ड में कुछ अलग हो सकती है।

Honda Elevate: डायमेंशन

होंडा एलिवेट के डायमेंशन की बात करें तो साइज में यह अपनी राइवल एसयूवी हुंडई क्रेटा के बराबर ही है। इसकी लंबाई 4,312 एमएम, चौड़ाई 1,790 एमएम और ऊंचाई 1,650 एमएम है जिसके साथ 2,650 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है। ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में होंडा एलिवेट इस सेगमेंट में लीडर है जिसमें 220 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

Honda Elevate: फीचर्स और इक्विपमेंट

होंडा एलिवेट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें चार ट्रिम (SV, V, VX और ZX) को ऑफर किया गया है और इन चारों वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 16-इंच स्टील व्हील और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे स्टैंडर्ड इक्विपमेंट को दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें फुली-लोडेड एलिवेट ZX में 10.25-इंच टचस्क्रीन, छह एयरबैग, एक सिंगल पेन सनरूफ, होंडा सेंसिंग ADAS सूट, आठ स्पीकर, लेदरेट ब्राउन अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड और ऑटो-डिमिंग इंटीरियर डे/नाइट मिरर मिलता है।

Honda Elevate: एक्सपेक्टेड कीमत और टेस्ट ड्राइव

होंडा एलिवेट के लिए कंपनी ने टेस्ट ड्राइव की शुरुआत नहीं की है लेकिन इसके जल्द शुरू होने की उम्मीद है क्योंकि यह एसयूवी डिस्प्ले के लिए डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है। कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।