होंडा कार्स इंडिया ने हाल ही में अपनी नई मिड साइज एसयूवी होंडा एलिवेट (Honda Elevate) को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसे मिल सफलता के बारे में एक बड़ी घोषणा की है। होंडा के अनुसार,होंडा एलिवेट ने सितंबर 2023 में लॉन्च होने के बाद से 100 दिनों में 20,000 यूनिट्स की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया है। पिछले 3 महीनों के दौरान एलिवेट ने होंडा की बिक्री में 50 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान दिया है और सितंबर से नवंबर की अवधि में कार निर्माता को 11 प्रतिशत की बढ़त बनाने में मदद मिली है।
100 दिनों में 20000 यूनिट्स की बिक्री का माइलस्टोन हासिल करने वाली Honda Elevate की कीमत के साथ यहां जान लीजिए फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन सहित हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
Honda Elevate: कीमत और वेरिएंट

होंडा एलिवेट की शुरुआती कीमत 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 15,99,900 रुपये हो जाती है। होंडा एलिवेट को 4 ब्रोड ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा गया है जिसमें SV, V, VX और ZX शामिल हैं।
Honda Elevate: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

होंडा ने इस मिड साइज एसयूवी में वही इंजन दिया जो होंडा सिटी को पावर देता है। यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी ऑटोमेटिक का विकल्प मिलता है।

माइलेज को कंपनी दावा करती है कि मैनुअल ट्रांसमिशन पर एलिवेट की माइलेज 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि सीवीटी ट्रांसमिशन पर ये माइलेज बढ़कर 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर हो जाती है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
Honda Elevate: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

होंडा एलिवेट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7 इंच का सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, औऱ सिंगल पैन सनरूफ जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Honda Elevate: सेफ्टी फीचर्स

होंडा ने सेफ्टी को बढ़ाते हुए इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन वाच असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)को दिया गया है जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटो हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
Honda Elevate: राइवल्स

मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में होंडा एलिवेट का मुकाबला, Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, Citroen C3 Aircross, Skoda Kushaq और MG Astor के साथ होता है।