साल के अंत में कार खरीदने की तैयारी कर रहे ग्राहकों के लिए Honda Cars India ने जबरदस्त ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी इस दिसंबर 2025 में अपनी पूरी कार रेंज पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बेनिफिट, कॉरपोरेट ऑफर और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी पर छूट दे रही है। संभावित ग्राहक इस महीने के अंत तक यानी 31 दिसंबर तक इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

Honda Elevate December 2025 Discount

Honda Elevate December 2025 Discount
Honda Elevate December 2025 Discount

होंडा की सबसे पॉपुलर एसयूवी एलिवेट के टॉप वेरिएंट ZX (Manual and Automatic) पर इस महीने 1.36 लाख तक की जबरदस्त छूट मिल रही है। इस डिस्काउंट में 30,000 तक कैश डिस्काउंट, 45,000 तक एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी और कॉरपोरेट/सेल्फ-एम्प्लॉयड बेनिफिट, फ्री LED एंबिएंट लाइट, 360-डिग्री कैमरा और 7-साल एक्सटेंडेड वारंटी पर 19,000 की अतिरिक्त छूट शामिल है।

इस एसयूवी के बेस वेरिएंट पर मिलने वाला डिस्काउंट 38,000 तक का है, जिसमें स्क्रैपेज बेनिफिट 20,000 या एक्सचेंज + 5,000 (जो ज्यादा हो) शामिल होगा। होंडा एलिवेट की कीमत 11 लाख से 16.46 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Honda City December 2025 Discount

Honda City December 2025 Discount
Honda City December 2025 Discount

होंडा सिटी के एसवी, वी और वीएक्स ऑटोमैटिक वेरिएंट पर मिलने वाला डिस्काउंट कुल 1.22 लाख रुपये तक का है और इस डिस्काउंट में 80,000 तक कैश + एक्सचेंज बेनिफिट, 4,000 लॉयल्टी बोनस, 10,000 तक कॉरपोरेट डिस्काउंट और 7-साल एक्सटेंडेड वारंटी पर 28,700 की छूट शामिल है।

Honda City Hybrid पर भी वारंटी डिस्काउंट 17,000 तक दिया जा रहा है। होंडा सिटी की कीमत 11.95 लाख से 19.48 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Honda Amaze December 2025 Discount

Honda Amaze December 2025 Discount
Honda Amaze December 2025 Discount

होंडा की थर्ड-जेन Amaze के ZX MT वेरिएंट पर 81,000 तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 30,000 कैश डिस्काउंट, शामिल है। इसके अलावा V MT/CVT और ZX CVT वेरिएंट पर 28,000 तक का फायदा दिया जा रहा है, जिसमें स्क्रैपेज बेनिफिट 20,000 तक शामिल है। Third-Gen Amaze Price7.40 लाख से 10 लाख (एक्स शोरूम) तक जाता है।

सेकेंड-जेन Honda Amaze के S MT और S CVT वेरिएंट पर मिलने वाला डिस्काउंट 89,000 रुपये तक है, जिसमें 25,000 कैश डिस्काउंट, 3500 एक्सचेंज बोनस, 4,000 लॉयल्टी, बोनस, 10,000 तक कॉरपोरेट डिस्काउंट और 7-साल वारंटी पर 15,000 की छूट शामिल है। Second-Gen Amaze Price 6.97 लाख से 7.8 लाख (एक्स शोरूम) तक जाता है।