Honda scooter and motorcycle india (HSMI) ने हाल ही में अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा को नए अवतार एच स्मार्ट के साथ लॉन्च किया था जिसके बाद कंपनी इस एच स्मार्ट टेक्नोलॉजी को मिलती सफलता को देखते हुए अपने एक और स्कूटर होंडा डियो का भी एच-स्मार्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्ट होंडा डियो को दिवाली के फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है।
Honda Dio H-Smart को लेकर आई रिपोर्ट के मुताबिक, होंडा इस स्कूटर की तकनीक के साथ साथ इसके डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को अपडेट करने के साथ कुछ हाइटेक फीचर्स को देने वाली है। इस रिपोर्ट में आप जानेंगे होंडा डियो के नए अवतार की लॉन्च से लेकर कीमत तक कंप्लीट संभावित जानकारी।
Honda Dio H-Smart: क्या मिलेगा नया ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा डियो को एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड किया जाएगा, जिसमें की-लेस फंक्शनैलिटी और एलॉय व्हील्स होंगे। इसके अलावा इस वेरिएंट में स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ जैसे कई उपयोगी फीचर्स के मिलने की उम्मीद है।
स्मार्ट फाइंड फीचर में चारों इंडिकेटर को फ्लैश करके इस स्कूटर को भीड़ भरी जगहों और पार्किंग प्लेस में आसानी से खोजा जा सकता है। इसके अलावा इसके साथ मिलने वाली स्मार्ट की से आप स्कूटर को इसकी मैनुअल चाभी का इस्तेमाल किए बिना रिमोट से स्टार्ट कर सकेंगे।
स्मार्ट अनलॉक फीचर आपको इग्निशन से बिना चाबी निकाले हैंडलबार, फ्यूल फिलर कैप और सीट के नीचे स्टोरेज यूनिट को अनलॉक करने की आजादी देता है। दूसरी तरफ स्मार्ट सेफ फीचर की मदद से मैनुअल चाभी का इस्तेमाल किए बिना स्कूटर के इंजन को ऑफ करके स्कूटर की सेफ्टी को और मजबूत करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा एक्टिवा की तरह ही कंपनी एच-स्मार्ट तकनीक को केवल डियो के टॉप वेरिएंट के साथ ही पेश करेगी। हालांकि, डियो में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है।
Honda Dio H-Smart: इंजन
इंजन की बात करें तो कंपनी एच स्मार्ट तकनीक देने के बाद भी इस स्कूटर के इंजन में किसी तरह का बदलाव या अपडेट नहीं करेगी। होंडा डियो में सिंगल सिलेंडर वाला 109 सीसी का इंजन मिलता है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 7.8 bhp की अधिकतम पावर और 9 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
Honda Dio H-Smart:कीमत
Honda Dio के मौजूदा स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 68,625 रुपये है जो इसके डीलक्स वेरिएंट में जाने पर 72,626 रुपये हो जाती है। होंडा डियो एच-स्मार्ट वेरिएंट की कीमत इसके डीलक्स वेरिएंट की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है।