होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने पॉपुलर स्कूटर होंडा डियो का हैवी इंजन अवतार होंडा डियो 125 (Honda Dio 125) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। होंडा डियो का 125 सेगमेंट में जिन स्कूटर के साथ मुकाबला होना है उसमें से एक प्रमुख नाम टीवीएस एनटॉर्क 125 है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे Honda Dio 125 Vs TVS Ntorq 125 में कीमत, इंजन, डिजाइन और फीचर्स को लेकर कौन हो सकता है ज्यादा बेहतर विकल्प।
Honda Dio 125 Vs TVS Ntorq 125: डायमेंशन
दोनों स्कूटर का डिजाइन स्पोर्टी है जो किसी हाल में आपको निराश नहीं करेंगे। हालांकि, डायमेंशन के मामले में यह दोनों एक दूसरे से अलग हैं। डियो 125 एनटॉर्क की तुलना में थोड़ा लंबा है। एनटॉर्क डियो 125 से काफी भारी है और अपने प्रतिद्वंद्वी की तुलना में लंबे व्हीलबेस के साथ मौजूद है।
Honda Dio 125 Vs TVS Ntorq 125: इंजन इंजन स्पेसिफिकेशन
Dio 125 में सिंगल सिलेंडर वाला 124cc इंजन दिया गया है जो 8.16 bhp की पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। Ntorq में 124.8cc सिंगल-सिलेंडर मोटर है जो दो स्टेट ऑफ ट्यून में उपलब्ध है। इस इंजन का स्टैंडर्ड ट्यून 9.25 बीएचपी की पावर और 10.5 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजनों को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Honda Dio 125 Vs TVS Ntorq 125: विशेषताएं
फीचर्स के मामले में टीवीएस एनटॉर्क स्पष्ट रूप से होंडा डियो 125 से आगे है। समान कीमत वाले मिड-स्पेक एनटॉर्क रेस एडिशन और टॉप-स्पेक डियो 125 स्मार्ट पर विचार करते समय भी, पूर्व में एलईडी डीआरएल, स्वचालित हेडलैंप, जीपीएस नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसी बहुत अधिक आरामदायक सुविधाएं मिलती हैं। Ntorq के टॉप-स्पेक XT ट्रिम में वॉयस असिस्ट भी मिलता है।
होंडा डियो 125 को एक स्मार्ट चाभी को दिया गया है जो फिजिकल चाभी का इस्तेमाल किए बिना व्हीकल को लॉक करने और अनलॉक करने और यहां तक कि इग्निशन को चालू करने में सक्षम बनाता है। यहां तक कि इसमें एक एसीजी स्टार्टर भी मिलता है जो साइलेंट स्टार्ट/स्टॉप होने की परमिशन देता है। दोनों स्कूटरों के बीच सामान्य सुविधाओं में इंजन इम्मोबिलाइज़र और लास्ट पार्क लोकेशन असिस्ट शामिल हैं।
Honda Dio 125 Vs TVS Ntorq 125: वेरिएंट और कीमत
टीवीएस एनटॉर्क 125 छह वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 87,023 रुपये से 1.08 लाख रुपये तक है, जबकि होंडा डियो 125 केवल दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 86,160 रुपये से 94,060 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं) के बीच है।
Honda Dio 125 Vs TVS Ntorq 125: जनसत्ता एक्सपर्ट एडवाइस
टीवीएस एनटॉर्क 125 स्पष्ट रूप से होंडा डियो 125 की तुलना में वेरिएंट, फीचर्स और ओवरऑल कीमत के मामले में काफी ज्यादा विकल्प प्रदान करता है। यह डियो 125 की तुलना में ज्यादा परफॉर्मेंस भी देता है। हालांकि, होंडा के इंजन और ब्रांडिंग को स्कूटर खरीदारों के लिए अधिक विश्वसनीयता प्राप्त है।