होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में नया होंडा डियो 125 (All New Honda Dio 125) स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सेगमेंट में मौजूद स्पेस को देखते हुए कंपनी ने इसे मार्केट में उतारा है। भारत में इस स्कूटर की सफलता पाना आसान नहीं होगा क्योंकि इसका मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क 125, टीवीएस जुपिटर 125, सुजुकी एवेनिस के अलावा और कई स्कूटर से होना है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इस स्कूटर की वो टॉप 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए।
Honda Dio 125: कीमत और वेरिएंट
होंडा डियो 125 को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड और दूसरा स्मार्ट वेरिएंट हैं। स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 83,400 रुपये है जबकि स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 91,300 रुपये है। यहां बताई गई कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Honda Dio 125: फीचर्स
होंडा डियो 125 में कंपनी ने साइड-स्टैंड अलर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, साइलेंट स्टार्ट, अलॉय व्हील, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कार, एलईडी हेडलैंप के अलावा और भी कई एडिशनल फीचर्स को दिया है जिसमें स्मार्ट वेरिएंट स्मार्ट सेफ, स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट फीचर्स शामिल हैं।
Honda Dio 125: इंजन स्पेसिफिकेशन
ऑल न्यू होंडा डियो 125 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 123.92cc का इंजन दिया है। यह इंजन 6,250rpm पर 8.17 bhp की पावर और 5,000rpm पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Honda Dio 125: डिजाइन
नए होंडा डियो 125 का डिजाइन काफी हद तक इसके 110 सीसी इंजन वाले मॉडल से लिया गया है। हालांकि, इस स्कूटर को करीब से देखने पर पता चलता है कि कंपनी ने इसके सभी पैनल को नए तरीके से डिजाइन किया है। इसके अलावा स्कूटर में डुअल-टिप मफलर और रियर टेल लाइट्स का एक बिल्कुल नया सेट भी देखने को मिलेगा।
Honda Dio 125: हार्डवेयर, सस्पेंशन और कलर ऑप्शन
होंडा डियो 125 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है, जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 3-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन को लगाया गया है। कंपनी ने इस नए डियो को 6 कलर ऑप्शन (पर्ल सायरन ब्लू, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटालिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक और स्पोर्ट्स रेड) के साथ मार्केट में उतारा है।