होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने पॉपुलर स्कूटर डियो का बड़े इंजन वाला नया एडिशन होंडा डियो 125 (Honda Dio 125) को लॉन्च करने के साथ 125cc इंजन सेगमेंट में एंट्री की है। इस नए डियो 125 का मुकाबला इस सेगमेंट में टीवीएस एनटॉर्क 125 और सुजुकी एक्सेस 125 के साथ होना है। इस रिपोर्ट में आप जान लीजिए होंडा डियो की वो पांच बातें जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है।
Honda Dio 125 Top 5 Things
Honda Dio 125: डिज़ाइन और रंग
डिजाइन के मामले में, नई होंडा डियो 125 अपने छोटे भाई डियो 110 के समान ही दिखाई देता है,मगर पास जाने पर इसमें किए गए बड़े बदलाव दिखाई देते हैं जो इसे एक स्पोर्टी डिजाइन वाला स्कूटर बनाते हैं। डियो 125 में एलईडी डीआरएल, पांच-स्पोक अलॉय व्हील और ऑल-एलईडी हेडलैंप है। इसे सात कलर शेड्स में पेश किया गया है। वे पर्ल सायरन ब्लू, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटालिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक और स्पोर्ट्स रेड हैं।
Honda Dio 125: इंजन और गियरबॉक्स
होंडा डियो 125 को पावर देने वाला 123.97cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 8.19 bhp की पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसे CVT के साथ जोड़ा गया है। यह वही मोटर है जो एक्टिवा 125 और ग्राजिया 125 में लगाई जाती जाती है। इसके अलावा, इसमें स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट के लिए डुअल-टिप मफलर मिलता है।
Honda Dio 125: हार्डवेयर और फीचर्स
नई होंडा डियो 125 में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सामने डिस्क ब्रेक और पीछे एक ड्रम यूनिट को दिया जाता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा की एच-स्मार्ट चाभी, एक्सटर्नल फ्यूल लेड, 18-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है।
Honda Dio 125: कीमत और राइवल्स
होंडा Dio 125 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 83,400 रुपये से शुरू होकर 91,300 रुपये तक जाती है। यह कीमत एक्स शोरूम है। इस स्कूटर का मुकाबला, टीवीएस एनटॉर्क 125, सुजुकी एक्सेस 125, हीरो मेस्ट्रो एज 125 आदि से होगा।