Honda Activa भारत के टू व्हीलर सेक्टर का न सिर्फ एक पॉपुलर नाम है बल्कि इस सेगमेंट का पिछले कई साल से बेस्ट सेलिंग भी बना हुआ है। होंडा एक्टिवा स्कूटर को पहली बार 2001 में पेश किया गया था जिसने 2001 से 2023 तक 22 वर्ष की यात्रा के दौरान अब तक 3 करोड़ यूनिट की बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया है। यह ऐतिहासिक दर्जा हासिल करने वाला यह भारत का पहला और एकमात्र स्कूटर है। एक्टिवा सालों से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है और होंडा के मुताबिक, इसके आखिरी दो करोड़ ग्राहक सिर्फ सात सालों में जुड़े हैं।

होंडा एक्टिवा के ग्राहकों की संख्या 3 करोड़ के पार

होंडा एक्टिवा को पहली बार 2001 में लॉन्च किया गया था और यह तुरंत हिट हो गई थी। अपनी शुरुआत के तीन साल के भीतर ही यह स्कूटर सेगमेंट में निर्विवाद लीडर बन गया। होंडा 15 साल में (2015 तक) 1 करोड़ एक्टिवा बेचने में कामयाब रही। धीरे-धीरे, जैसे-जैसे स्कूटरों की मांग बढ़ी, एक्टिवा ब्रांड भारतीय परिवारों के लिए सबसे पसंदीदा विकल्प बनकर उभरा। यह 2018 में 2 करोड़ बिक्री का आंकड़ा पार करने वाला भारत का पहला स्कूटर बन गया और अब इसने 3 करोड़ बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया है।

कंपनी ने क्या कहा

इस ऐतिहासिक मील के पत्थर पर टिप्पणी करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष, सीईओ और प्रबंध निदेशक, त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “हमें होंडा एक्टिवा की अविश्वसनीय यात्रा पर बेहद गर्व है। केवल 22 वर्षों में 3 करोड़ ग्राहक की उपलब्धि हासिल करना हमारे ग्राहकों द्वारा हम पर रखे गए अटूट समर्थन और विश्वास का प्रमाण है। एचएमएसआई अपने उपभोक्ताओं को असाधारण मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है”।

Honda Activa की इस उपलब्धि को पढ़ने के बाद अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ यहां जान लीजिए इस स्कूटर की कीमत से लेकर वेरिएंट तक की कंप्लीट डिटेल।

Honda Activa Variants

होंडा एक्टिवा को कंपनी दो इंजन वेरिएंट के साथ मार्केट में बेचती है। इसमें पहला 100 सीसी इंजन है जिसके तीन वेरिएंट (एच स्मार्ट, डीलक्स और स्टैंडर्ड) हैं। दूसरा इंजन वेरिएंट 125 सीसी है जिसे चार वेरिएंट (एच स्मार्ट, डिस्क, डिस्क अलॉय और ड्रम) में बेचा जाता है।

Honda Activa Price

100cc इंजन वाले होंडा एक्टिवा 6जी की शुरुआती कीमत 75,347 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 81,348 रुपये हो जाती है।

125cc इंजन क्षमता वाले होंडा एक्टिवा 125 की कीमत 78,920 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू होकर टॉप मॉडल में जाने पर 88,093 रुपये हो जाती है।

Honda Activa Mileage

होंडा एक्टिवा 6जी की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये वेरिएंट 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और होंडा एक्टिवा 125 की माइलेज पर भी कंपनी का दावा 60 किलोमीटर प्रति लीटर का है।