टू व्हीलर सेक्टर में ज्यादा माइलेज का दावा करने वाले स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है जो अलग अलग कीमत, फीचर्स और डिजाइन के साथ मार्केट में मौजूद हैं। जिनमें से एक है Honda Activa 6G जो अपनी कंपनी के साथ साथ इस सेगमेंट का भी बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। यहां हम बात कर रहे हैं होंडा एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट वेरिएंट के बारे में जिसे कंपनी ने हाइटेक फीचर्स के साथ हाल ही में लॉन्च किया है।

अगर आप अच्छी माइलेज के साथ बढ़िया डिजाइन और हाइटेक फीचर्स वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए Honda Activa 6G H-Smart की कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जिसमें बहुत कम डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई पर ये स्कूटर आपका हो सकता है।

Honda Activa 6G H-Smart price

होंडा एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट इस स्कूटर का टॉप वेरिएंट है जिसकी शुरुआती कीमत 82,234 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 99,508 रुपये हो जाती है।

Honda Activa 6G H-Smart Finance Plan

एक्टिवा एच स्मार्ट को अगर आप कैश पेमेंट मोड में खरीदते हैं,तो इसके लिए आपके पास 1 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो नीचे बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए 10 हजार देकर आपको ये स्कूटर मिल सकता है।

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आपके पास इसे खरीदने के लिए 10 हजार रुपये है, तो बैंक की तरफ से 89,508 रुपये का लोन जारी हो सकता है जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

Honda Activa 6G H-Smart पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले तीन साल (लोन चुकाने के लिए बैंक द्वारा निर्धारित अवधि) तक हर महीने 2,876 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

आसान डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई वाले इस फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप Honda Activa 6G H-Smart के इंजन स्पेसिफिकेशन, माइलेज और फीचर्स के बारे में भी जान लीजिए।

Honda Activa 6G H-Smart Engine

होंडा एक्टिवा 6जी में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.51 सीसी का इंजन दिया है जो फैन कूल्ड तकनीक पर आधारित 4 स्ट्रोक एसआई इंजन है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 7.84 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है।

Honda Activa 6G H-Smart Mileage

माइलेज को लेकर होंडा का दावा है कि एक्टिवा की माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Honda Activa 6G H-Smart Features

होंडा एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट में मिलने वाले फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट चाभी, साइलेंट स्टार्ट विद एसीजी, इंजन स्टार्ट स्विच, रिमोट स्टार्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप औ लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।