टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद स्कूटर सेगमेंट में कम बजट वाले स्कूटर से लेकर हाइटेक फीचर्स और डिजाइन वाले स्कूटर्स की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प से लेकर होंडा तक के स्कूटर शामिल हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G ) के एच-स्मार्ट वेरिएंट के बारे में जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है।

अगर आप भी एक स्मार्ट और हाइटेक फीचर्स वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं जो माइलेज के मामले में भी बढ़िया हो, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G ) के एच-स्मार्ट वेरिएंट की कीमत, इंजन, फीचर्स और माइलेज के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

Honda Activa 6G H-Smart: कीमत

होंडा एक्टिवा 6जी का एच स्मार्ट वेरिएंट इसके टॉप वेरिएंट में दिया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 82,234 रुपये (एक्स शोरूम,दिल्ली) है और ऑन रोड होने के बाद ये कीमत 95,369 रुपये हो जाती है।

Honda Activa 6G H-Smart: फाइनेंस प्लान

आप होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट वेरिएंट को कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 95 हजार रुपये का बजट होना चाहिए, अगर आपके पास इतना बजट नहीं है या आप इतना पैसा एक साथ खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए महज 11 हजार रुपये देकर भी आप इस स्कूटर को घर ले जा सकते हैं।

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 11 हजार रुपये हैं और आप इस स्कूटर की मंथली ईएमआई भर सकते हैं, तो इस आधार पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 84,369 रुपये का लोन जारी कर सकता है।

Honda Activa 6G H-Smart पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 11 हजार रुपये इस स्कूटर की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित 3 साल की अवधि के दौरान हर महीने 2,710 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

इस आसान फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल जानने के बाद आप Honda Activa 6G H-Smart को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अब जान लीजिए इसके इंजन, माइलेज और फीचर्स की डिटेल।

Honda Activa 6G H-Smart: इंजन स्पेसिफिकेशन

होंडा एक्टिवा 6जी में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.51 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 7.84 पीएस की पावर और 8.90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।

Honda Activa 6G H-Smart: माइलेज

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि होंडा एक्टिवा 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Honda Activa 6G H-Smart: फीचर्स

होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट रिमोट चाभी, साइलेंट स्टार्ट विद एसीजी, इंजन स्टार्ट स्विच, ईएसपी टेक्नोलॉजी, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।