हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारतीय बाजार में नई Xtreme 160R 4V को लॉन्च किया है और इस आउटगोइंग मॉडल को कंपनी ने कुछ महत्वपूर्ण अपडेट के साथ पेश किया है। इस अपडेट वर्जन की को 1.27 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा गया है। जिन बाइकों के इसका मुकाबला होता है उनमें से एक बजाज पल्सर एन160 (Bajaj Pulsar N160) है। यहां आप जानेंगे इस कंपेयर रिपोर्ट में जानेंगे Hero Xtreme 160R 4V Vs Bajaj Pulsar N160 की कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल, जिसके बाद आप एक सही विकल्प चुन सकेंगे।
Hero Xtreme 160R 4V vs Bajaj Pulsar N160: डिज़ाइन और रंग
डिजाइन के मामले में, ये दोनों नेकेड स्ट्रीट फाइटर बहुत एग्रेसिव दिखाई देती हैं और इन दोनों मुख्य रूप से युवा वर्ग को टारगेट करते हैं। नई हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी को तीन कलर वैरिएंट (ब्लेज़िंग स्पोर्ट्स रेड, मैट स्लेट ब्लैक और नियॉन शूटिंग स्टार) में पेश किया गया है। Bajaj Pulsar N160 को भी कंपनी ने तीन कलर स्कीम (कैरेबियन ब्लू, ब्रुकलिन ब्लैक और रेसिंग रेड) के साथ मार्केट में उतारा है।
Hero Xtreme 160R 4V vs Bajaj Pulsar N160: इंजन और गियरबॉक्स
Specification | Xtreme 160R 4V | Pulsar N160 |
Engine | 163.2cc, single-cylinder, air & oil-cooled, fuel-injected | 164.82cc, single-cylinder, oil-cooled, fuel-injected |
Power | 16.6 bhp | 15.7 bhp |
Torque | 14.6 Nm | 14.65 Nm |
Gearbox | 5-speed | 5-speed |
नई Xtreme 160R 4V में 163.2cc का सिंगल-सिलेंडर दिया गया है जो एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन तकनीक वाला इंजन है। यह इंजन 16.6 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी ओर, Bajaj Pulsar N160 में सिंगल सिलेंडर वाला 164.82cc इंजन दिया गया है जो ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक वाला है। यह इंजन 15.7 बीएचपी की अधिकतम पावर और 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों स्ट्रीट फाइटर के इंजन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
Hero Xtreme 160R 4V vs Bajaj Pulsar N160: हार्डवेयर और फीचर्स
सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो Xtreme 160R 4V के फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स मिलते हैं जबकि पल्सर N160 पारंपरिक टेलीस्कोपिक यूनिट को लगाया गया है। रियर साइड में दोनों बाइक में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। एक्सट्रीम में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर में डिस्क/ड्रम का कॉम्बिनेशन दिया गया है। जबकि पल्सर में सिंगल या डुअल-चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो N160 को एक सेमी-डिजिटल क्लस्टर मिलता है जबकि Xtreme 160R ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल कंसोल को स्पोर्ट करता है।
Hero Xtreme 160R 4V vs Bajaj Pulsar N160: भारत में कीमत
Make and model | Price (ex-showroom, Delhi) |
Hero Xtreme 160R 4V | Rs 1.27 lakh – Rs 1.37 lakh |
Bajaj Pulsar N160 | Rs 1.23 lakh – Rs 1.31 lakh |
नई 2023 Hero Xtreme 160R 4V को तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है जिसकी शुरुआती कीमत 1.27 लाख रुपये से लेकर 1.37 लाख रुपये तक है। दूसरी तरफ, बजाज की पल्सर N160, दो वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1.23 लाख रुपये से लेकर 1.31 लाख रुपये तक है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।