ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्टर में आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाले स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है जो माइलेज और अपनी कीमत के चलते भी पसंद किए जाते हैं। जिसमे आज हम बात कर रहे हैं हीरो जूम 110 (Hero Xoom 110) के बारे में जो जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

अगर आप नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं जो स्टाइल के साथ माइलेज में भी अच्छा हो तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए हीरो जूम 110 (Hero Xoom 110) को खरीदने का आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के साथ इस स्कूटर के इंजन से लेकर माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल।

Hero Xoom 110 Price

हीरो जूम जेडएक्स इस स्कूटर का टॉप वेरिएंट है जिसकी शुरुआती कीमत 76,699 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 91,985 रुपये हो जाती है।

Hero Xoom 110 Finance Plan

हीरो जूम को खरीदने के लिए अगर आप एक साथ 91 हजार रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए बहुत कम डाउन पेमेंट और आसान ईएमआई के जरिए ये स्कूटर आपका हो सकता है।

अगर आप आपके पास 10 हजार रुपये हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस आधार पर 83,045 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

Hero Xoom 110 पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले तीन साल तक हर महीने 2,347 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप Hero Xoom 110 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बिना देर किए जान लीजिए इसके इंजन से लेकर माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की कंप्लीट डिटेल।

Hero Xoom 110 Engine

हीरो जूम में मिलने वाला इंजन 110.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 8.161 पीएस की पावर और 8.70 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

Hero Xoom 110 Mileage

माइलेज की बात करें तो कंपनी के दावे के अनुसार, हीरो जूम एक लीटर पेट्रोल पर 45 किलोमीटर की माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Hero Xoom 110 Braking System

हीरो जूम के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को भी जोड़ा गया है।