भारत के टू व्हीलर सेक्टर में कम्यूटर बाइक की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें ज्यादातर बाइक कम बजट में ज्यादा माइलेज देने का दावा करती हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट में मौजूद दो बाइकों के बारे में जिसमें से एक इस सेगमेंट की पॉपुलर बाइक है तो दूसरी न्यू लॉन्च। इन दोनों बाइकों को इनके स्टाइल, कीमत, और माइलेज के चलते पसंद किया जाता है।

Bike compare report में आज हमारे पास है Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100, इस कंपेयर रिपोर्ट में आप जानेंगे इन दोनों बाइकों के बीच कीमत, इंजन, माइलेज में अंतर। जिसके बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकेंगे।

Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100: Price

Bike Model Price (Ex-showroom)
Hero Splendor Plus73,481
Honda Shine 10064,900
Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100: Price

हीरो स्प्लेंडर प्लस और होंडा शाइन 100, दोनों बाइक की कीमत के आधार पर साफ है कि होंडा शाइन अपनी विरोधी हीरो स्प्लेंडर से 8,581 रुपये सस्ती है।

Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100: Engine

Model Engine PowerTorqueGearbox

Hero Splendor Plus
97.2 cc8.02 PS8.05 Nm4 Speed
Honda Shine100cc 7.6PS8.05Nm 4 Speed
Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100: Engine

दोनों बाइकों का इंजन देखने के बाद हम ये पाते हैं कि होंडा शाइन का इंजन हीरो स्प्लेंडर प्लस से थोड़ा बेहतर है बाकि, टॉर्क और गियरबॉक्स के मामले में दोनों इंजन एक समान हैं।

Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100: Mileage

ModelMileage (ARAI
Hero Splendor Plus80.6 kmpl
Honda Shine 10065 kmpl
Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100: Mileage

माइलेज को लेकर दोनों कंपनियों के दावों को सही मानें तो हीरो स्प्लेंडर प्लस अपनी विरोधी होंडा शाइन से एक लीटर पेट्रोल पर 15.6 किलोमीटर ज्यादा चलती है, जो महंगाई के इस वक्त में एक बड़ा फैक्टर है।

Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100: Braking System

Model Front BrakeRear BrakeBraking Type
Hero Splendor PlusDrumDrumIntegrated Braking System
Honda Shine 100DrumDrumCombi Braking System
Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100: Braking System

Jansatta Expert Opinion

Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100 के बीच चार प्वाइंट कंपेयर के आधार पर हमने ये पाया है कि कीमत के मामले में होंडा शाइन 100 किफायती है तो ब्रेकिंग और इंजन में ये हीरो स्प्लेंडर के समान ही है। मगर इन दोनों बाइकों के बीच जो बड़ा डिफरेंड है वो माइलेज का है।

अगर एक लंबी माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जनसत्ता एक्सपर्ट एडवाइज के मुताबिक आप हीरो स्प्लेंडर प्लस को चुन सकते हैं जो लंबे समय से इस सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक बनी हुई है।