Hero MotoCorp ने लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने पर काम कर रही है, जिसमें कंपनी ने अपने दो नए स्कूटर Xoom 160 और Xoom 125R को EICMA 2023 में प्रदर्शित किया था, जिसके बाद कंपनी ने पहली बार इन दोनों स्कूटर को भारतीय धरती पर हाल ही में संपन्न हुए हीरो वर्ल्ड इवेंट में प्रदर्शित किया है। अब देर न करते हुए जान लीजिए हीरो की इन दो नई पेशकश की पूरी डिटेल।
Hero Xoom 160
हीरो ज़ूम 160 एक एडवेंजर स्टाइल स्कूटर है, जिसमें कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 156cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है, जो 8,000 आरपीएम पर 14 एचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्कूटर में अपनी i3s स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलॉजी के साथ एक साइलेंट स्टार्टर से लैस किया है।
हीरो जूम 160 का वजन 141 किलोग्राम है। इस स्कूटर में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है, जिसके साथ डुअल पर्पस टायरों के साथ 14 इंच के पहियों को दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प के इस एडीवी-एस्क मैक्सी-स्कूटर के फीचर सेट में बिना चाबी के इग्निशन, पूरी तरह से डिजिटल डैश, रिमोट सीट ओपनिंग और दो स्प्लिट एलईडी हैडलाइट्स शामिल हैं। भारत के मार्केट में लॉन्च होने के बाद इस स्कूटर का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट के एकमात्र प्रतिद्वंद्वी यामाहा एरोक्स 155 से होगा जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है।
Hero Xoom 125R
हीरो मोटोकॉर्प ने जूम सीरीज में अगला प्रोडक्ट जूम 125आर के रूप में पेश किया है, जिसे Xoom 110 के ऊपर और जूम 160 के नीचे स्टेब्लिश किया जाएगा। इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 124.6cc का इंजन दिया गया है, जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 9.5 एचपी की पावर और 10.14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा जूम 125आर में सिक्वेंटल एलईडी इंडीकेटर्स से भी लैस किया गया है। भारत में लॉन्च होने पर हीरो जूम 125आर का सीधा मुकाबला, टीवीएस एनटॉर्क, सुजुकी एवेनिस, होंडा डियो के साथ होना है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 80 हजार से 1 लाख रुपये के बीच है।
