भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड जिस तेजी से बढ़ रही है उसी तेजी से बढ़ रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और टेक्नोलॉजी, जिसके चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट लगातार दिलचस्प होते जा रहे हैं। इस सेगमेंट में तड़का लगाते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने एक नया सर्ज एस32 कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट किया है, जो इसे बिल्कुल नए स्तर पर ले गया है।
हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्कूटर को हीरो वर्ल्ड 2024 में के दौरान अनवील किया है। हीरो मोटोकॉर्प के स्वामित्व वाले स्टार्टअप सर्ज द्वारा विकसित स्कूटर को महज 3 मिनट में टू व्हीलर से थ्री-व्हीलर में बदला जा सकता है।
सर्ज एस32 कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट एक डुअल पर्पस ईवी है जिसे निजी उपयोग के साथ साथ जरूरत पड़ने पर व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का मानना है कि ऐसे वाहनों के लिए एक दर्शक वर्ग है, खासकर छोटे व्यवसाय मालिकों के पास।
महज 3 मिनट में टू व्हीलर बन जाएगा 3 व्हीलर
हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि सर्ज एस32 कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन मिनट की प्रोसेस के जरिए थ्री-व्हीलर में बदला जा सकता है और यह एक इलेक्ट्रिक कंट्रोलर में प्लग हो जाता है जो राइडर को स्कूटर के हैंडलबार के माध्यम से थ्री-व्हीलर के कंट्रोल तक पहुंचने की अनुमति देता है। स्कूटर और थ्री-व्हीलर में अलग-अलग बैटरी पैक और मोटर होते हैं।
लॉन्च टाइमलाइन
सर्ज एस32 कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी भी अपने कॉन्सेप्ट फॉर्म में है और इसके जल्द ही बाजार में प्रवेश करने की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि, हीरो पहले ही सरकार के साथ एक नई L2-5 श्रेणी बनाने के लिए काम कर चुका है, जिसका मतलब है कि हीरो मांग आने पर कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने पर गंभीरता से काम कर रही है।