Hero MotoCorp ने इटली के मिलान में EICMA 2023 के दौरान अपने हाल ही में लॉन्च किए गए स्कूल जूम के दो नए एडिशन को पेश किया है। इसमें पहला एडिशन हीरो जूम 125आर (Hero Xoom 125R) और दूसरा एडिशन हीरो जूम 160 (Hero Xoom 160) है। हीरो जूम को कंपनी ने कुछ नए अपडेट के साथ पहले से ज्यादा आकर्षक बनाया है तो दूसरी तरफ इसके हैवी इंजन 160 को रफ एंड टफ राइडिंग के लिए तैयार किया गया है। इस आर्टिकल में जान लीजिए इन दोनों स्कूटर की डिटेल।

Hero Xoom 125R

हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से EICMA 2023 में प्रदर्शित किए गए दो नए ICE स्कूटरों में छोटा एडिशन हीरो जूम 125आर है जिसमें 125cc का रिफाइन इंजन दिया गया है, जो स्कूटर को फास्ट एक्सलरेशन और क्लास लीडिंग व्हीकल डायनामिक्स की पावर देता है।

हीरो जूम 125आर के डिजाइन को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस स्कूटर का सीधा मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क 125 के साथ होगा जिसे स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी की तरफ से अभी तक हीरो ज़ूम 125आर की कोई रियर परफॉर्मेंस नंबर जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन इसके इंजन की पावर और पीक टॉर्क टीवीएस एनटॉर्क के बराबर या उससे ज्यादा होगा तभी ये मुकाबले में टिक पाएगा।

कंपनी ने इस स्कूटर को एक फ्री स्पिरिट मॉर्डन वॉरियर के लिए डिजाइन किया है जिसके चलते इसमें फाल्कन की उड़ान से इंस्पायर्ड डिजाइन एलिमेंट्स को दिया गया है। इस स्कूटर को हाईटेक और स्टाइलिश बनाने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 14 इंच के अलॉय व्हील को लगाया गया है जिसके साथ कंपनी एलईडी विंकर्स और एलईडी लाइटिंग सेटअप दे रही है जो इस सेगमेंट में पहली बार है।

Hero Xoom 160

हीरो मोटोकॉर्प ने जिन दो ICE स्कूटरों को पेश किया है उसमें दूसरा मॉडल हीरो जूम 160 है जिसे पावर देने के लिए 156cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है, जिसके साथ कंपनी ने अपनी i3s तकनीक को भी जोड़ा है। इंजन के हिसाब से इस स्कूटर का सीधा मुकाबला अप्रिलिया के 160cc स्कूटर के साथ होना है।

डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे मैक्सी स्टाइल दिया है जो युवाओं को अपने प्रति आकर्षित कर सकता है। इसमें 14 इंच के अलॉय व्हील के साथ ब्लॉक पैटर्न टायर्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा फ्रंट में रेगुलर फोर्क्स के साथ रियर साइड में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है। युवाओं को लक्षित करके बनाए गए इस स्कूटर में कीलेस इग्निशन, स्मार्ट की, रिमोट सीट ओपनिंग, डुअल चेंबर एलईडी हेडलाइट और एक एलईडी टेललाइट को जोड़ा गया है।