देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) प्रीमियम बाइक सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाने के लिए अपनी सबसे पॉपुलर बाइकों में से एक हीरो करिज्मा को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है जिसे हीरो करिज्मा एक्सएमआर के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में हीरो करिज्मा एक्सएमआर (Hero Karizma XMR) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसमें इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की काफी डिटेल्स सामने आई हैं।
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में दो नए ट्रेडमार्क हासिल किए हैं जिसमें पहला करिज्मा एक्सएमआर (Hero Karizma XMR) और दूसरा करिज्मा एक्सएमआर 210 (Hero Karizma XMR 210) है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि हीरो करिज्मा के नए अवतार के लॉन्च में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है।
Hero Karizma XMR किसकी जगह लेगी और किसे टक्कर देगी ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प अपनी नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर (Hero Karizma XMR) को मार्केट में हीरो एक्सट्रीम 200एस ( Hero Xtreme 200S) की जगह स्थापित किया जाएगा और लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर आरएस 200 (Bajaj Pulsar RS200) और सुजुकी जिक्सर एसएफ250 ( Suzuki Gixxer SF250) के साथ होगा।
Hero Karizma XMR: स्पाई शॉट्स से मिली डिटेल ?
Motor Beam पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई हीरो करिज्मा एक्सएमआर की स्पाई इमेज से पता चलता है कि आगामी Karizma में Hero की वर्तमान फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक, Xtreme 200S की तुलना में बड़ी फेयरिंग होगी। Xtreme 200S के विपरीत, नई Karizma की फेयरिंग इसके इंजन के एक महत्वपूर्ण हिस्से को कवर करेगी, और इस टेस्टिंग मॉडल पर रियर व्यू मिरर हैंडलबार के बजाय फेयरिंग पर ही लगाए गए हैं जैसा कि 200S पर देखा गया है।
200S की तुलना में बाइक में लो-सेट क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ-साथ LED इंडिकेटर और एक दमदार एग्जॉस्ट एंड-कैन भी लगता है। टेस्ट मॉडल में एक एलईडी टेल-लाइट, एक टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक है, और जबकि हेडलाइट को स्पष्ट रूप से नहीं देखा जा सकता है, यह मान लेना सुरक्षित है कि यह एक एलईडी यूनिट होगी।
Hero Karizma XMR: इंजन कैसा होगा ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प इस हीरो करिज्मा एक्सएमआर को बिल्कुल नए इंजन के साथ पेश कर सकती है जो मौजूदा Xtreme 200S की तुलना में काफी अधिक शक्तिशाली और फ्यूल एफिशिएंट होगा जिसे लिक्विड-कूल्ड तकनीक के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके इंजन के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
Hero Karizma XMR: राइवल्स
भारत में लॉन्च होने के बाद इस हीरो करिज्मा एक्सएमआर का मुकाबला Suzuki Gixxer SF 250, Bajaj Pulsar RS200, KTM RC 200 के अलावा काफी हद तक Yamaha R15 V4 के साथ होना तय है।